विधायक ने मृतक महिलाओं के परिजनों से मुलाकात कर दिए चार-चार लाख रुपये के चैक

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- विधायक संजीव आर्य द्वारा मंगलवार को लौहाली (चमड़िया) में बीते रविवार को कोसी नदी में बहने से मौत हुई, तीन महिलाओं के परिजनों से मुलाकात कर श्रद्धांजलि ब्यक्त की, व उनके परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजा राशि के चैक प्रदान किये।

जिसके बाद विधायक ने मंडल गरमपानी व बेतालघाट के कोरोना काल में पीड़ित ग्रामीणों को राहत व बचाव सामग्री (राशन किट, मास्क,सेनेटाईजर आदि) वितरित की। उन्होंने धनियाकोट में 11, सिमलखा में 16, बसगांव में-18,सोनगांव में- 32, तिवारी गांव- 18, दाडिमां- 22 ओडा बास्कोट- 21, सूखा 17, रिखोली- 20, खैराली बूगा-10, मल्लागांव- 32, तल्लागांव- 20, मल्लीपाली- 23, तल्लीपाली- 11, घिरोली- 33 कुल 304 परिवारों को राहत व बचाव सामग्री वितरित की।
जिस पर क्षेत्रवासियो ने विधायक का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

इस अवसर पर राज्यमंत्री पी.सी. गोरखा, जिला पंचायत सदस्य आशा देवी, मंडल अध्यक्ष बेतालघाट प्रताप सिंह बोहरा,मंडल अध्यक्ष गरमपानी रमेश चन्द्र सुयाल,मंडल उपाध्यक्ष विजय कुमार व सीमा तिवारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page