वैश्विक जलवायु परिवर्तन पर मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन, नैनीताल में छात्रों की नवाचारी प्रस्तुति

नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के देव सिंह बिष्ट परिसर, नैनीताल में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा “वैश्विक जलवायु परिवर्तन” विषय पर आधारित मॉडल प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमएससी चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भाग लेकर रचनात्मक मॉडल्स के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभावों को उजागर किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने ग्रीनहाउस प्रभाव, ध्रुवीय ग्लेशियरों का पिघलना, कार्बन फुटप्रिंट, जलवायु अनुकूल खेती, वनों की कटाई, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत आदि विषयों पर आकर्षक एवं सूचनाप्रद मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. हेम चन्द्र जोशी ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में विषय के प्रति गहरी समझ विकसित करती हैं। उन्होंने कहा, “जब छात्र किसी वैज्ञानिक विषय को मॉडल के रूप में तैयार कर प्रस्तुत करते हैं, तो वे केवल याद नहीं करते, बल्कि उसे व्यावहारिक रूप से समझते भी हैं।”
विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रकार के शैक्षणिक नवाचार विद्यार्थियों में शोध की भावना, पर्यावरणीय चेतना और समूह कार्य की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।” उन्होंने स्वयं सभी मॉडलों का मूल्यांकन किया और श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। प्रो. तिवारी ने आयोजन की संकल्पना को साकार रूप देने में सक्रिय भूमिका निभाई तथा छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके निर्देशन में ही विषय की रूपरेखा, मूल्यांकन प्रक्रिया एवं अंतिम निष्कर्षों की प्रस्तुति हुई।
प्रदर्शनी के अंत में प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए तथा विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। विभाग ने भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित करने की योजना व्यक्त की।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.