आधुनिकता के साथ ही महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य—डाo हरीश सिंह बिष्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने सलडी के तोक हरिनगर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि यंत्रों का वितरण किया। प्रमुख ने कहा पहाड़ की अर्थव्यवस्था महिलाओ पर निर्भर रहती है। पलायन रोकने के किए कृषि ,पशुपालन, बागवानी पर निर्भर है 80% सब्सिडी में यंत्र बाटे गए हैं । अधिकांश महिलाएं कृषि व पशु पालन से अपनी आजिविका भी चलाती है ,महिलाएं हर छेत्र में आगे है , कृषि यंत्रों का लाभ मिलेगा।

ब्लॉक प्रमुख ने हर न्याय पंचायत में यंत्रों को चलाने हेतु ट्रेनिग देने को कहा कोई तकनीकी खराबी पर इसका पुनः सुधारीकरण करने को कहा महिलाओ को कृषि यंत्र वितरण से समय बचने के साथ साथ आजीविका भी बड़ेगी। महिलाए आटा चक्की व अन्य यंत्रों से अपनी आजिविका भी बड़ा सकती है। ग्राम प्रधान जया बोहरा की अध्यक्षता में कृषि यंत्र बाटे गए।

यह भी पढ़ें 👉  दुसरे राउंड की मतगणना के बाद इन पांच वार्डों के नतीजे घोषित , सपना बिष्ट ने लगाईं हैट ट्रिक

इस दौरान ग्राम प्रधान राधा कुल्याल, लता पलड़िया, सरपंच कैलाश फुलारा, सुंदर लाल, नवीन पलड़िया,रमेश पलड़िया, ज्योति रावत, पुस्पा जंतवाल, दीपा आर्य, यशपाल, दुर्गा दत्त पलड़िया कृषि विभाग डाo ममता जोशी सहित अन्य ग्रामीण व समूह महिलाए उपस्थित रही।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page