राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हल्द्वानी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। शुक्रवार रात को मोहन भागवत का रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे कार से काफिले के साथ हल्द्वानी रवाना हो गए। उनकी सुरक्षा को लेकर रामपुर और उधमसिंह नगर के पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।शुक्रवार की रात 9:02 बजे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मोहन भागवत रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन से उतरने पर कार्यकर्ताओं ने भागवत का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके आगमन से पहले सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को दूसरी जगह कर दिया गया।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहे। यहां से भारी सुरक्षा के बीच भागवत 9:07 बजे हल्द्वानी के लिए कार से रवाना हो गए10 अक्तूबर को भागवत का संबोधन कार्यक्रम प्रशासनिक और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने भी लामाचौड़ स्थित कार्यक्रम स्थल (आम्रपाली संस्थान) का निरीक्षण किया। मोहन भागवत 10 अक्तूबर को परिवार प्रबोधन, धर्म जागरण, सामाजिक समरसता के विषय पर संबोधन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page