MP: कोरोना के बाद डेंगू का जारी है आतंक,, रोजाना आ रहे है 20 से ज्यादा मरीज
MP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- कोरोना के बाद अब डेंगू जमकर अपना कहर बरपाने में लगा हुआ है। आलम यह है कि देश के हर राज्य में डेंगू का आतंक जारी है। ताजा मामला मध्य प्रदेश का है। जहां डेंगू का कहर लोगों पर जमकर टूट रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में अब तक तकरीबन 2400 से ज्यादा डेंगू संक्रमित मरीज सामने आ चुके है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जबकि अब इसके प्रति विभाग अलर्ट मोड पर भी दिखाई देने लगा है।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में डेंगू के खिलाफ जंग में 15 सिंतबर को लार्वा सर्वे को लेकर प्रदेशभर में अभिया चलाया जाएगा। ताकि लोगों को इसके संक्रमण से बचाया जा सके।
भोपाल में एम्स, बीएमएचआरसी, जेपी अस्पताल, हमीदिया और बैरागढ़ सिविल अस्पताल में डेंगू की जांच की जा रही है. हालात ऐसे ही रहे तो डेंगू का आंकड़ा रोजाना 20 पार हो सकता है. वहीं अस्पतालों में सीजनल मरीजों की संख्या बढ़ रही है।