नैनीताल में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका सभासद मनोज जोशी एवं भाजपा नेता नितिन कार्की ने सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में हो रहे अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। नैनीताल नगरपालिका के मनोनीत सभासद मनोज जोशी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष नितिन कार्की के द्वारा इस सम्बन्ध में पुरजोर तरकी से सख्त कार्यवाही को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन के साथ शिष्टमंडल ने सीएम का ध्यान नगर में एक विशेष समुदाय के द्वारा सरकारी एवं वन विभाग की जमीन में हो रही अवैध घुसपैठ एवं अतिक्रमण के साथ अवैध निर्माणों की हो रही बाढ़ एवं स्थानीय जिला प्रशासन के कुछ चुनिंदा अधिकारियों की शह में कार्य होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा की नैनीताल जैसे नगर में घुसपैठियों के रूप में बांग्लादेशी और रोहंगिया की संख्या होने में कोई संदेह नहीं किया जा सकता है , जो भविष्य के लिए घातक संकेत हैं.

इसके साथ ही उन्होंने नैनीताल नगर पालिका द्वारा वर्तमान में कार्यरत टोलब्रिज एवं पार्किंग ठेकेदारों को बिना टेंडर आमंत्रित किये टोल ब्रिज एवं पार्किंग ठेके की अवधी बढ़ाने से सरकारी राजस्व की हानि होने का मामला भी सीएम के समक्ष उठाया एवं नैनीताल नगर पालिका में हो रही वित्तीय अनियमितताओं के संदर्भ में नैनीताल अधिशासी अधिकारी द्वारा किए गए कार्यों को उनके संज्ञान में लाया गया। उन्होंने दोनों ही प्रकरणों में तुरंत कठोर कार्यवाही करने का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page