मेरा शहर मेरी पहचान के अन्तर्गत निगरानी के लिए हल्द्वानी शहर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा
हल्द्वानी (nainilive.com ) – स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मेरा शहर मेरी पहचान के अन्तर्गत नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में सोमवार को महापौर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला द्वारा पुलिस विभाग को सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह को 40 लाख रू0 का चैक दिया गया।
डॉ. रौतेला ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में हल्द्वानी शहर को न0 1 बनाने के लिए और शहर को सत्तत रूप से स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने हेतु हमें अपने घर, प्रतिष्ठान का कूड़े को गीला व सूखे कूड़े के अलग करके निगम वाहन को ही दें। उन्होंने कहा कि कूडा वाहन का निर्धारित मासिक यूजर चार्ज निगम द्वारा अधिकृत बैणी सेना की स्वंय सहायता समूह के सदस्य को ही दे। कूड़े को सड़क, नाला, नहर, खाली प्लाट आदि स्थलों पर न डालें एवम कूड़े को न जलाऐ। अपना घर, प्रतिष्ठान, परिसर साफ रखे तथा गली-मौहल्ला को साफ एवं स्वच्छ रखने में अपना अमूल्य सहयोग करे। उन्होंने कहा सिंगल यूज प्लास्टिक/प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा बाजार के सामान हेतु जूट एवं कपडे का बैग आवश्यक रूप से ले जाने की अपील की। उन्होंने कहा आपके गली मौहल्ले में सड़कों नालियों की सफाई न होने, कूडा वाहन न आने व पास कूड़ा जमा होने की शिकायत पर नगर निगम के टोल फ्री न0 8882610000 पर सूचित करें।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम बोर्ड द्वारा शहर में टैªफिक कन्ट्रोल करने एवं अपराध कन्ट्रोल करने तथा शहर में कूड़े डम्पिंग करने की निगरानी रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे। कार्यक्रम में सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह, कोषाधिकारी हेम काण्डपाल, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ. मनोज काण्डपाल, सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी के साथ ही पाषर्द एवं पर्यावरण मित्र भी मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.