मेरा देश, मेरी शिक्षा- विषय पर सरस्वती शिशु मंदिर गरमपानी में हुआ गोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक अच्छी पहल-गरमपानी में सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ गोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक अच्छी पहल-गरमपानी में सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ गोष्ठी का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- राष्ट्रीय शिक्षा नीति जो कि 29 जुलाई 2020 को कैबिनेट के समक्ष मसौदे के लिए तैयार करके दी गई है, उस संबंध में एक विचार गोष्ठी का आयोजन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के विद्यालय सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर गरमपानी (नैनीताल) में आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें : नैनीताल कोरोना अपडेट : नैनीताल में आज आये 11 कोरोना पॉजिटिव

इस अवसर पर कक्षा सप्तम के 22 अभिभावक, 12 आचार्य परिवार सहित विद्यालय प्रबंध समिति के व्यवस्थापक रोहित अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कविता कोरंगा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम हेतु कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्ण पालन करते हुए अभिभावकों के बीच में नई शिक्षा नीति का जो प्रारूप 10+2 से परिवर्तित करके 5+3+3+4 के प्रारूप में तैयार किया गया है। उसका पूरा विवरण कक्षा अष्टम की क्लास टीचर श्रीमती बबीता के द्वारा रखा गया।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : हल्द्वानी में ड्यूटी जा रहे युवक पर हाई टेंशन तार गिरने से मौत

इस अवसर पर अभिभावक नवीन जोशी , राजेंद्र बिष्ट , देवेंद्र बिष्ट, हेमंत भट्ट , खष्टी बिष्ट तथा कविता कोरंगा के द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए और नई शिक्षा नीति को रोजगार परक, डिग्री के साथ-साथ हुनर और नई पीढ़ी के लिए बहुत आसान बताया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य गोविंद सिंह लटवाल के द्वारा विद्यालय शिक्षण शुल्क, देव सिंह बिष्ट के द्वारा ऑनलाइन शिक्षण में आ रही कठिनाइयां तथा ऑनलाइन शिक्षण के लाभ विषय पर तथा श्रीमती मंजू ढौंडियाल के द्वारा संशोधित पाठ्यक्रम के पश्चात हमारी पढ़ाई का स्तर इस विषय पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल की जयंती पर किया उनको याद

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती गीता पाठक एवं कुमारी रोशनी के द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट के द्वारा समस्त अभिभावकों का आभार तथा अभिनंदन ज्ञापन करते हुए नई शिक्षा नीति पर सभी अभिभावकों की जानकारी को बढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें नई शिक्षा नीति के अलग-अलग स्तर पर आने वाली आसानी तथा चयन हेतु बच्चे के पास विकल्प आदि विषयों पर तथा शिक्षक के लिए संरक्षण विषय पर चर्चा की। नई शिक्षा नीति की अधिकतम अभिभावकों ने सराहना की तथा विद्या भारती द्वारा चलाए गए MyNEP एप के द्वारा पंजीकरण करके अपने- अपने परिचित लोगों को नई शिक्षा नीति से संबंधित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। मायनेप ऐप में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों से उनके परिचित लोगों के द्वारा भी अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करके विषय को जानने के लिए प्रेरित किया। नई शिक्षा नीति के लिए आयोजित की जाने वाली विद्या भारती की प्रतियोगिता में अभी तक पूरे संकुल स्तर पर लगभग 400 लोगों ने अपना पंजीकरण करा दिया है।

यह भी पढ़ें : तुलसी ग्रीन टी ( Tulsi Green Tea) पीने के क्या हैं फायदे ?

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page