नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा संकल्प नए उत्तराखंड का के अन्तर्गत डीएसबी परिसर में महिला सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- आज दिनांक 20 सितंबर को नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा संकल्प नए उत्तराखंड का साप्ताहिक आयोजन के अन्तर्गत डीएसबी परिसर सेमिनार हॉल में महिला सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो ललित तिवारी, अध्यक्ष मंजू रौतेला , विशिष्ट अतिथि अमिता साह एवं अमिता साह ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि निदेशक डीएसबी परिसर प्रो नीता बोरा शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही प्रतिभागियों से आग्रह भी किया कि वह भाषण के अपने वक्तव्यों को स्वयं के व्यवहार में भी शामिल करें। इससे पूर्व भाषण प्रतियोगिता के दौरान वक्ताओं ने परिवार में संस्कारों की शिक्षा, प्राचीन कुटुंब व्यवस्था, वर्तमान में महिला सुरक्षा के लिए जागरूकता की आवश्यकता एवं महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी की जरूरतों पर केंद्रित वक्तव्य दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

इसके उपरांत समान नागरिक संहिता विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता हरीश सिंह राणा ने बताया कि समान नागरिक संहिता वर्तमान परिपेक्ष में भारत वर्ष की प्राथमिक आवश्यकता है और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने सबसे पहले देश के सामने इस मूलभूत आवश्यक विषय को उत्तराखंड में लागू करके दिखाया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

भाषण प्रतियोगिता में सीनियर श्रेणी में डीएसबी के नकुल देव शाह ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं जूनियर श्रेणी में बीएसएसवी सैनिक की सुनैना ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
निर्णायक डा दीपिका पंत, डा पंकज नेगी एवं मोहित लाल साह रहे। संचालन कार्यक्रम संयोजक नीरज बिष्ट ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

इस दौरान दीपांशु पालीवाल, प्रिया नगरकोटी, नंदिनी जोशी, श्वेता पंत, शशांक भंडारी, आदित्य खोलिया, अनुशीखा, दीक्षा पांडे, अर्णव त्रिपाठी, गुलेशेदा, हया फातिमा, अनुष्का पुरी, अमन कुमार, हर्षिता शाह, कुणाल, दिया आर्य, श्रेया जोशी सहित 50 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page