नैनीताल बार एसोसिएशन बड़ी लड़ायी को तैयार, कहा पहले भी लड़ चुके है लड़ायी

Share this! (ख़बर साझा करें)

बार एसोसिएशन के साथ ही सामाजिक संगठन भी हुवे एकजुट

नैनीताल ( nainilive.com ) – जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों व समितियो संस्थानों से जुड़े लोगों ने सोमवार को बार सभागार में एक बैठक आयोजित करी । बैठक में नैनीताल से लगातार शिफ्ट हो रहे कोर्ट व विभिन्न दफ्तरों को एक सुनियोजित तरीके से साजिश के तहत धीरे धीरे तराई व अन्यत्र स्थान पर भेजे जाने पर घोर विरोध दर्ज किया। कहा कि सरकार का फैसला पर्वतीय राज्य की अवधारणा के विरोध में है। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने एक स्वर में हाइकोर्ट सहित अन्य न्यायालयों व दफ्तरों की लड़ायी के लिये तैयार रहने का आवाहन सभी संगठनों से किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

कहा कि पूर्व में भी नैनीताल जिला बार ने हाइकोर्ट के लिये बड़ी लड़ायी लड़ी है और वे आगे भी इसके लिये तैयार है। एसोसिएशन ने मंगलवार को मल्लीताल से निकलने वाले मार्च को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करी है।

इस दौरान बार एसोसिएशन अध्य्क्ष नीरज साह सचिव दीपक रूवाली संजय सुयाल तरुण चंद्रा उमेश कांडपाल शिवांशु जोशी मनीष कांडपाल राजेश त्रिपाठी किरन आर्य व्यापार मंडल अध्य्क्ष मारुति नन्दन साह पूर्व पालिकाध्यक्ष मंटू जोशी मनीष मोहन जोशी राजेन्द्र कुमार पाठक राजेश चंदोला पंकज बिष्ट गोपाल सिंह कपकोटी पंकज कुलौरा बलवंत सिंह थलाल पंकज कुमार कैलाश ब्ल्यूटिया संजय त्रिपाठी अनिल बिष्ट नवीन पंत प्रकाश पांडेय भरत भट्ट हरीश भट्ट यशवंत सिंह बिष्ट अरुण बिष्ट दयाकिशन पोखरिया गिरीश बहुखंडी अनिल हर्नवाल सुभाष जोशी कमल चिलवाल मुकेश कुमार अर्चित गुप्ता हेम चंद्र बोरा रमेश भट्ट शंकर चौहान संतोष आगरी मोहम्मद खुर्शीद सुनील कुमार दीपक दानु कमलेश बिष्ट सरिता बिष्ट मुन्नी आर्य जया आर्य आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

बार सभागार में आयोजित बैठक में ये रहे मौजूद।

वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह पाल हाइकोर्ट बार के पूर्व अध्य्क्ष सय्यद नदीम मून नितिन कार्की व्यापार मंडल अध्य्क्ष मारुति नन्दन साह पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी कुमाऊँ विश्वविद्यालय कर्मचारी यूनियन अध्य्क्ष दीपक बिष्ट टैक्सी यूनियन अध्य्क्ष नीरज जोशी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page