नैनीताल ब्रेकिंग : नैनीताल की ठंडी सड़क में फिर हुआ भूस्खलन , गर्ल्स हॉस्टल में मंडराया ख़तरा
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल की ठंडी सड़क मार्ग में बीते कुछ दिनों से हो रहे भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाओं के बीच बीती रात्रि हुए भूस्खलन ने मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है। पाषाण देवी मंदिर से लगभग 100 मीटर आगे मल्लीताल की तरफ को बीते कुछ दिन से हो रही तेज बारिश के कारण लगातार बोल्डर गिरने और पहाड़ी में भूस्खलन हो रहा था। बीते दिवस भी इसी स्थान पर भूस्खलन हुआ था , जिसके बाद मलवा रोड पर आ गया था। कल जेसीबी मशीन लगाकर मलवा हटाने की कोशिश भी विभाग ने की थी , लेकिन रात्रि में हुई हलकी बारिश के बाद तेज आवाजों के भारी मात्रा में बोल्डर और मलवा नीचे झील में आ गया। इस घटना से इसके ठीक ऊपर स्थित गर्ल्स हॉस्टल पर भी ख़तरा मंडरा गया है।
यहाँ यह भी महत्वपूर्ण है की जिस स्थान पर यह भूस्खलन हुआ है , उसी स्थान के ठीक ऊपर कुछ वर्षों पहले ही बड़ा निर्माण कार्य भी हुआ है। प्रसिद्ध पर्यावरणविद प्रो अजय रावत ने कहा है की राजभवन मार्ग भूस्खलन की दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील है , और यहाँ पहले भी कई बार बड़े भूस्खलन हुए हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में हो रहे बड़े भवन निर्माण सोचनीय एवं चिंतनीय हैं। वहीँ क्षेत्रीय सभासद मनोज साह जगाती ने भी सभी जनता एवं क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने और ठंडी सड़क मार्ग में मॉर्निंग बालक के लिए नहीं जाने की अपील की है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.