नैनीताल ब्रेकिंग : तेज बारिश में गधेरे में बहा ग्रामीण, शव बरामद , एसडीएम राहुल शाह ने किया मौके पर निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में बीती रात्रि से हुई तेज बारिश में एक व्यक्ति की गधेरे में तेज पानी आ जाने से बह कर मौत हो गई । आपदा कंट्रोल से प्रातः 8:30 बजे ग्राम थापला , पट्टी मंगोली में एक व्यक्ति की खमारी गधेरे में बह जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होने पर राजस्व विभाग की टीम को तत्काल घटना स्थल पर रवाना किया गया । राजस्व विभाग की टीम और ग्रामवासियों के सहयोग से नाले 2 KM दूर श्री चन्द्र दत्त बिष्टानिया पुत्र जीवन चन्द्र बिष्टानिया उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम थापला पट्टी मंगोली तहसील व जिला नैनीताल का शव दिनांक 09.08.2023 लगभग प्रातः 10:00 बजे बरामद किया गया है ।

उपजिलाधिकारी नैनीताल द्वारा स्वम मौके का निरीक्षण किया जा रहा है । राजस्व पुलिस द्वारा पंचनामा आदि की कार्यवाही की जा रही है । प्रभावित परिवार को आज ही आपदा अनुग्रह धनराशि स्वीकृत कर वितरित की जाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital: अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2024 के खेले गये चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले एवं दो सेमीफाइनल मुकाबले

वहीं थापला जलाल गांव मोटर मार्ग KM 5 पर घसयारी नाले के अत्याधिक जल प्रवाह से washout हो गया है । ग्राम थापला में 2 पणचक्की भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं ।सिंचाई नहरे भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page