नगर पालिका के व्यवसायिक कर वसूली को लेकर नगर कांग्रेस द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- बीते दिनों नगर पालिका द्वारा व्यवसायिक कर के वसूली के फैसले के विरोध को लेकर गुरुवार को नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल द्वारा पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन के अनुसार पर्यटन पर आधारित नैनीताल में ऐसे समय पर व्यवसायिक कर वसूला जाना काफी गलत है जबकि पिछले दो माह से कोरोना संक्रमण के चलते सभी ब्यवसाय पूरी तरह से बंद है ऐसे में उनसे कर वसूला जाने वाला फैसला सही नही है। नगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने इस नए व्यावसायिक कर को पूर्ण रूप से अव्यवहारिक बताया। उन्होंने कहा की भविष्य को देखते हुए एवं समय की नाजुकता को दृष्टिगत रखते हुए पालिका बोर्ड इस प्रस्ताव को शीघ्र वापस ले. साथ ही उन्होंने कहा की नगर कांग्रेस कमेटी पालिकाध्यक्ष की वर्ष २०१६ की राज्य वित्त आयोग की अवार्ड अवधि की एरियर आदि के अवशेष धनराशि की मांग का पूर्ण समर्थन करती है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा नैनीताल नगर पालिका के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार पर आश्चर्य जताया , जबकि बोर्ड में भाजपा से जुड़े सभासदगण भी इस मुद्दे पर सरकार से अनुरोध कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य

इस दौरान ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख भीमताल हिमांशु पांडे,पूर्व सभासद कैलाश अधिकारी,गुरप्रीत सिंह,सुनील मेहरा आदि लोग मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page