भाजपा नैनीताल मंडल कार्यकारिणी का हुआ विस्तार , हरीश राणा बने मंडल महामंत्री

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी राजेश कुमार व जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट की सहमति के बाद मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने मंडल का विस्तार कर दिया है l जिसमें विक्रम राठौर, मोहित साह, निखिल बिष्ट व ज्योति ढौडियाल को मण्डल उपाध्यक्ष, आशीष बजाज व हरीश राणा को मण्डल महामंत्री, विकास जोशी, प्रमोद आर्या, आशा आर्या व काजल आर्या को मण्डल मंत्री, मनोज पंत को मण्डल कोषाध्यक्ष बनाया गया है l

मंडल कार्यालय मंत्री भारत मेहरा; मंडल मीडिया संयोजक आयुष भंडारी; मण्डल आई०टी०संयोजक कमल जोशी; मण्डल सोशल मीडिया संयोजक प्रखर रावत को बनाया गया है l इसके अलावा भुवन जोशी, तेज सिंह नेगी, प्रशान्त सिंह, विमल, हंसा रावत, सुमन दफौटी, चंदर प्रकाश सिंह, दीपक भारती, रमा बिष्ट, फैजान पाशा, हरीश विश्वकर्मा, उमेश बिनवाल, मनोहर कार्की, बबीता आर्या, पंकज राठौर, बहादुर रौतेला, रोहित जोशी, कैलाश बिष्ट, शिवशंकर मजूमदार, उमेश गडिया, प्रकाश चन्द्र, भारती कैड़ा, पदम सिंह, रमा कान्त, ऋतिक कुमार, विकास जायसवाल, माया बिष्ट, रेनू पन्त, कमर खान, सुभाष कुमार को मंडल कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खुले में किया पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर और ठंडे पेय पदार्थों का भंडारण , तो होगी कार्यवाही
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page