नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल के कड़े निर्देश , जिले में पाॅलीथीन के प्रयोग पर लगाई रोक

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )-   जनपद नैनीताल मे पाॅलीथीन के प्रयोग को रोकने को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिह  गर्ब्याल   की अध्यक्षता में स्थानीय निकायों के अधिकारियों तथा उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से पाॅलीथीन हटाने को लेकर मुनादी करवाये जाने के साथ ही जब्ती एवं चालानी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी ने बैठक मंे वन क्षेत्र से पाॅलीथीन हटाये जाने हेतु प्रभागीय वनाधिकारियों की उपस्थित न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य मार्गों से पाॅलीथीन हटाने के साथ ही सफाई की फोटोग्राफी कराये जाने को कहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास अधिकारियों, जिला पंचायत एवं जिला पंचायतीराज विभाग के माध्यम से पाॅलीथीन हटाने एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने को कहा।


बैठक में जिलाधिकारी ने रामनगर, मुक्तेश्वर, धानाचुली,भटेलिया आदि क्षेत्रों मे पाॅलीथीन उन्मूलन के साथ ही साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए। उन्हांेने माल रोड नैनीताल,कैनेडी पार्क आदि स्थानों पर विशेष सफाई व्यवस्था लगातार कराये जाने के निर्देश स्थानीय निकाय अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से समन्वय स्थापित कर पाॅलीथीन नियंत्रण पर अंकुश लगाये जाने पर बल दिया। उन्होेंने रेलवे क्रासिंग तथा साप्ताहिक हाट बाजार, शनिबाजार  लगने वाले स्थानों पर  पाॅलीथीन प्रतिबन्ध करने के लिए मुनादी आवश्यक रूप से कराई जाए। इसके अलावा लिवेस्टिंग वेस्ट निस्तारण हेतु तत्काल टेंडर करने के निर्देश नगर निगम को दिये।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक


बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिह, रेखा कोहली, योगेश सिह, राहुल साह,ईओ प्रतिभा कोहली, पूजा,भारत त्रिपाठी,संजय कुमार,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मनोज काण्डपाल के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page