Nainital Exclusive : रोमांच के साथ रोमांस का प्रतीक नजर आया गुलदार का जोड़ा

Share this! (ख़बर साझा करें)

जंगल छोड़ शहरों की सैर करने लगे हैं गुलदार

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- लॉक डाउन क्या हुआ उत्तराखंड के गुलदारों ने जंगल छोड़ शहरों की सैर करनी शुरू कर दी है। ये सिलसिला पिछले कई महीनों से बदस्तूर जारी है। बात करते हैं मनमोहक हिल स्टेशन नैनीताल की। जंगलों के बीच करीब 10 वर्ग किमी में ये सुंदर शहर बसा हुआ है। पिछले कुछ महीनों से ये शहर गुलदारों को बड़ा भा रहा है। शाम ढली नही कि ये जंगल छोड़ शहर की ओर रवाना होने लगते हैं। जंगल से लगे कितने ही ऐसे रिहायशी क्षेत्र हैं, जंहा सांझ होते ही लोग इनके डर से घर में दुबकने को मजबूर हो जाते हैं। सही पूछो तो शहर का हर छोर इन दिनों गुलदारों से गुलजार हो चला है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
फोटोग्राफर – रत्ना साह , नैनीताल

अब रोमांच पैदा करने वाली आज शाम की बात करते हैं । ये नजारा बेहद हसीन था। गुलदार का एक जोड़ा भले ही एक दूसरे से कुछ दूर बैठे थे, लेकिन रोमांस का प्रतीक नजर आ रहे था। दोनों गुलदार नगर के अन्तिम छोर बारा पत्थर के एक बड़े पत्थर के ऊपर इत्मीनान से बैठे हुए थे। सूरज ढलने से पहले अपनी लौ बिखेर रहा था तो ये दोनों भी गुनगुनी धूप का आनंद लेने से नही चूकना चाहते थे। फोटोग्राफर रत्ना साह को पता था कि इन दिनों गुलदार का जोड़ा यंहा मौज मस्ती कर रहे हैं। रत्ना ने अपने कैमरे से मोर्चा संभाला और रोमांचित मुद्रा में बैठे गुलदार के इस जोड़े को एक पल गवाए कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page