नैनीताल : कमरे से चोरी मामले में मल्लीताल पुलिस ने 03 घंटे में किया खुलासा, चोरी किये स्ट्रीट लाईटों के साथ 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- दिनाँक 21.03.2024 को कोतवाली मल्लीताल में वादी सलमान पुत्र कल्लू निवासी दरियापुर दयालपुर हरिद्वार की तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके बडा बाजार स्थित किराये के कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखी 06 अदद लाईनर लाईटे (कीमत 96000/- रुपये) चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना मल्लीताल पर मु०अ०सं0 12/2024 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत कर विवेचना अ0उ0नि0 शंकर राम टम्टा के सुपुर्द की गयी।


मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी के दिये गए निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल श्री हरपाल सिंह के नेतृत्व मे चोरी हुए लाईटों की तत्काल बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी, टीम द्वारा आज दिनांक 22/04/2024 को 02 अभियुक्तो को 04 लाईटो के साथ मैट्रोपोल पार्किंग खण्डहर व 01 अभियुक्त को 02 लाईटो के साथ बारापत्थर के पास से 09 घण्टे के अन्दर तीनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य

नैनीताल पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त हरीश राम आर्या पुत्र स्व. पनीराम निवासी स्टाफ हाउस सात नंबर मल्लीताल नैनीताल उम्र 40 वर्ष, संजय सिंह बिष्ट पुत्र स्व. श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट निवासी सूखाताल मल्लीताल नैनीताल उम्र 41 वर्ष, अभिषेक गंगोला पुत्र श्री दीवान सिंह गंगोला निवासी ग्राम महरोड़ा पोस्ट पंगूट तहसील व जिला नैनीताल उम्र-30 वर्ष को गिरफ्तार कर चोरी का पर्दाफाश किया है। वहीँ इनसे चोरी किये गये 06 अदद अलास्का लाईनर लाईटे बरामदगी की है। गिरफ्तारी टीम में अ0उ0नि0 शंकर राम टम्टा, कानि0 मनोज जोशी, रि०कानि0 चन्द्रशेखर आर्या शामिल रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page