नैनीताल : वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत हुए चयनित आवेदकों के साक्षात्कार

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल /नैनीताल (nainilive.com ) – पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे विकास योजना के अंतर्गत चयनित आवेदकों के साक्षात्कार हेतु ज़िला चयन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन भीमताल में आयोजित की गई।


बैठक में डॉ. तिवारी ने कहा कि होमस्टे योजना व गैर वाहन मद के अंतर्गत भवन निर्माण में पहाड़ी थीम अर्थात पारंपरिक काष्ट व पठाल शैली का प्रयोग किया जाय। इससे पहाड़ी परम्परा से देश विदेश के पर्यटक रूबरू हो सकेंगे व उत्तराखंड को अपनी विशिष्ट पहचान मिलेगी। उन्होंने पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय को निर्देश दिये कि भविष्य में योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों की पत्रावलियों को समस्त दस्तावेजों के साथ पूर्ण कर सबंधित बैंकों को प्रेषित किया जाय। आवेदकों को अनावश्यक बैंक व विभाग के चक्कर न लगाने पड़े, इसका लीड बैंक अधिकारी व पर्यटन अधिकारी विशेष ध्यान रखे।
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में वाहन मद के अन्तर्गत 13 आवेदक, गैर वाहन मद में 09 आवेदक व दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना के अंतर्गत 08 आवेदकों के द्वारा आवेदन किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त

उक्त आवेदन पत्रों का निरीक्षण एवं परीक्षण करने के उपरांत समिति द्वारा वाहन मद में 11, गैर वाहन मद में 09 एवं होम स्टे योजना के अंतर्गत 07 आवेदकों के आवेदन को वित्त पोषण हेतु योजना के अंतर्गत चयन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने इन पत्रावलियों को संबंधित बैंक शाखाओ को वित पोषण हेतु तत्काल भेजे जाने के निर्देश पर्यटन अधिकारी को दिए।
बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग सुनील कुमार पंत, एआरटीओ रश्मि भट्ट, डीडीएम विशाल कुमार, एएलडीएम वैभव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page