नैनीताल– कांस फ़िल्म फेस्टिवल के लिए बाल मजदूरी पर आधारित शॉर्ट फिल्म कृष्णा का हुआ शुभ मुहूर्त, जल्द सरोवर नगरी में भी होगी शूटिंग

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- बाल मजदूरी पर एक मार्मिक कहानी को कांस फ़िल्म फेस्टिवल के लिए नैनीताल निवासी फ़िल्म निर्माता संजय सनवाल पर्दे पर उतारने वाले है। इस शार्ट फ़िल्म का नाम कृष्णा है। फ़िल्म में कृष्णा का मुख्य किरदार नैनीताल के लांग व्यू पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 के छात्र देव राजपूत निभाएंगे।फ़िल्म की प्रड्यूसर हेमा शर्मा है। फ़िल्म कृष्णा में राजेश आर्य, अनिल घिण्डियाल ,बलविंदर कौर,पारस,आद्रिका,और रुद्र वर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। फ़िल्म कृष्णा न सिर्फ कांस फ़िल्म फेस्टिवल बल्कि ऑस्कर के लिए भी भेजी जाएगी। Krishna – A film for Cannes film festival


फ़िल्म में संगीत विदित तंवर का रहेगा। फ़िल्म के पंच राइटर अमर ठाकुर, लाइन प्रोड्यूसर गौरव सिलोरियाल, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेंद्र बिष्ट, प्रोडक्शन मैनेजर विजय किरोला, स्टिल फोटोग्राफी योगेंद्र पाल, मेकअप पूजा रावत, कॉस्ट्यूम ज्योति बिष्ट की रहेगी।फ़िल्म कृष्णा की शूटिंग जल्द ही नैनीताल में की जाएगी। फ़िल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में रिलीज की जायेगी। Krishna – A film for Cannes film festival

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित


बता दें की फिल्म निर्माता संजय अपनी विभिन्न फिल्मों के लिए 30 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। वहीं उनकी हालिया फिल्म पूनम ने भारत और विदेशों में एक लहर पैदा की है। उनकी इस उपलब्धि के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका हैं। Krishna – A film for Cannes film festival

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page