क्षेत्र में सैनिटाइज करवाने को लेकर नैनीताल नगरपालिका सभासद बैठे धरने पर
दीप्ति बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल नगरपालिका के अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज जगाती अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर संघर्षरत रहते हैं और अपने क्षेत्र में कर रहे हैं काफी अच्छे कार्य। जानकारी के मुताबिक सैनिटाइज करवाने व सड़क मार्ग पर साफ सफाई करवाने के लिए क्षेत्र के सभासद मनोज जगाती ने कई बार पालिका अधिशासी अधिकारी को इस बारे में अवगत कराया। लेकिन उनकी बातों को हमेशा अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलने के बाद भी क्षेत्र को सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है जो कि क्षेत्र की अनदेखी के साथ ही जनता की सेहत के लिए भी एक बड़ा सवाल बना है।
वही आज सभासद मनोज जगाती ने इस मुद्दे को लेकर नगरपालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जगाती के द्वारा पालिका सभागार के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनके क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो वह कुमाऊं आयुक्त के कार्यालय के बाहर से आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – उत्तराखंड में अब बैंक खुलेंगे 2 बजे तक, विवाह समारोह में भी 50 लोगो को अनुमति
यह भी पढ़ें : झारखण्ड में 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीन का खर्च उठाएगी झारखण्ड सरकार
यह भी पढ़ें : Nainital कोरोना अपडेट : आज आये 31 कोरोना पाजिटिव नैनीताल में
यह भी पढ़ें : सांसद अजय भट्ट ने लिया कोविड-19 केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण में प्रभावी रोकथाम के लिए शासन ने दी 3 IAS अधिकारियों को अहम् जिम्मेदारी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.