नैनीताल नगरपालिका के पर्यावरण मित्र मांगे नहीं माने जाने से फिर हुए मुखर , दी आंदोलन की चेतावनी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल नगरपालिका के पर्यावरण मित्र मांगे नहीं माने जाने से एक बार फिर से मुखर हो गए हैं। उन्होंने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में नगरपालिका नैनीताल पर सफाई कर्मचारियों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद एवं महासचिव सोनू सहदेव ने आरोप लगते हुए कहा है कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को पिछले दो वर्षों से आपके द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। ऐसा लगता है जैसे आपके हृदय में सफाई कर्मचारियों के प्रति व उनके अधिकारों के प्रति एक सोची समझी नीति के तहत जातिवाद की भावना से उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है ना ही उनका निस्तारण किया जा रहा है। जबकि नगर पालिका की रीढ़ की हड्डी पर्यावरण मित्र है तब भी उनकी समस्याओं को दरकिनार करने की पूरी साजिश रची जा रही है।

Ad

उन्होंने कहा है कि तीन वर्षों से सफाई कर्मचारियों को बरसाती वितरित नहीं की गई है। जिस कारण समस्त सफाई कर्मचारी व महिला कर्मचारी वर्षा ऋतु के समय अपना कार्य बिना बरसाती के पूरी तन्मयता से करते आ रहे है। इसलिये जल्द से जल्द बरसाती उपलब्ध कराने की महत्ती कृपा करें। मुख्यमंत्री की घोषणा व शासनादेश जारी होने पर भी 500/ रू० प्रति दिन के हिसाब से आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

वहीँ उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपने नगर पालिका नैनीताल की आय बढ़ाने के लिये एक सकरात्मक कदम उठाया था। दुकानों व आवासों को किराये बढ़ाने के लिये परंतु बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि उस प्रकरण पर भी कोई सकारात्मक कार्यवाही उक्त दिनांक तक नहीं हो पायी है। परंतु भवन कर व सफाई कर न बढ़ाते हुये एसेसमेंट की मीटिंग में इन दरो को शून्य कर दिया। जिससे बाहरी व्यक्तियों को भवन कर व सफाई कर देने में असुविधा ना रहे और पालिका की वित्तीय स्थिति नाजुक होती रहे। आपके द्वारा यह जो कदम उठाया गया है वह पालिका स्थिति को और कमजोर कर रहा है। वहीँ अब तक भवन कर व सफाई कर इस वर्ष का पांच करोड़ बीस लाख रूपये वसूल किये जाने थे परंतु अत्यंत खेद के साथ कहना पड़ रहा है। कि इस पर उक्त दिनांक तक कोई भी वसूली की कार्यवाही नहीं की गयी है। जिससे पालिका की आर्थिक स्थिति और दयनीय होती चली आ रही है।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

मृतक व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अर्जित अवकाश को ण्या जिस कारण नगर पालिका सेवा निवृत्त कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होती जा रही है। जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये है उनका ग्रेजुयटी का भुगतानी भी लम्बित चला आ रहा है । उन्होंने कहा है कि द्वेष भावना छोड़ते हुये मानवता की दृष्टि को ध्यान में रखते हुये हमारी मांगो पर सकरात्मक विचार कर समाधान करने की कृपा करें अन्यथा की स्थिति में समस्त पॉलिका कर्मचारी दिनांक 1/7/2022 से संपूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार पर जाने में मजबूर होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page