नैनीताल की एन.जी.ओ. ” चिनार ( CHINAR ) ने किया संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व
नैनीडेस्क, नैनीताल ( nainilive.com )- दिनाक २० मई को विश्व मधुमक्खी दिवस ( world bee day ) के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र ( united nations) की संस्था एफ० ए० ओ० FAO( फ़ूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाईजेशन ) द्वारा एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन वेबिनार ( Webinar) के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन एफ० ए० ओ० के डायरेक्टर जनरल क्यू डोंग्यू ( Qu Dongyu ) द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम में भारत की तरफ से नैनीताल( उत्तराखंड ) स्थित हिमालयी शोध संस्थान ” सेंट्रल हिमालयन इंस्टिट्यूट फॉर नेचर एंड एप्लाइड रिसर्च ” चिनार ( CHINAR) के चेयरमैन डॉ प्रदीप मेहता ( Dr. Pradeep Mehta ) ने उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में मधुमक्खी पालन के पारम्परिक तरीकों के बारे में जानकारी दी. डॉ मेहता ने बताया कि पारम्परिक मधुमक्खी पालन का हिमालयी क्षेत्रों में क्या सांस्कृतिक महत्त्व है एवं इसे कैसे आजीविका के एक साधन के रूप में विकसित किया जा सकता है. डॉ मेहता ने हमारे जीवन में मधुमक्खी के महत्त्व एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए इसकी उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी.
पहले यह कार्यक्रम इटली के रोम शहर में होना निर्धारित था , पर कोरोना संक्रमण के कारण इसे इंटरनेट की अद्युनिक माध्यम वेबिनार के माध्यम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चिनार के अलावा अफ्रीका एवं मैक्सिको के विशेषज्ञों ने भी अपने विचार रखे.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.