नैनीताल पुलिस ने बजून में फेरी वाले को नशीले प्रदार्थ के साथ किया गिरफ्तार
दीप्ति बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- पुलिस ने एक युवक को 310 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के पर मुकदमा कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगोली चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान निकटवर्ती क्षेत्र बजून में पुलिस ने एक फेरी वाले को देखा। पुलिस को देख फेरी वाला घबरा गया और अपनी गठ्ठर में से उसने एक पॉलीथिन निकाल झाड़ी में फेंक दी। जब पुलिस ने सामने जाकर तलाशी ली तो पॉलिथीन से 310 ग्राम अफीम बरामद हुई। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह अफीम नैनीताल बेचने के लिए ले जा रहा हैं।
यह भी पढ़ें :शहरों में होर्डिगं लगाकर अपराधियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा
यह भी पढ़ें : भवनों के आवंटन न होने को लेकर शहरी विकास मंत्री को राहुल पुजारी ने सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें : अंग्रेजी विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न
चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दिनेशपुर उधम सिंह नगर निवासी प्रफुल्ल विश्वास के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/18 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही युवक को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : आयुक्त गढ़वाल मंडल ने सीसीआर से हरकी पैड़ी तक किया निरीक्षण
यह भी पढ़ें : श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा में ‘सन्यास दीक्षा’ का बृहद आयोजन हुआ शुरू
यह भी पढ़ें : श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा में ‘सन्यास दीक्षा’ का बृहद आयोजन हुआ शुरू
यह भी पढ़ें : नगर पालिका प्रांगण में सफाई कर्मीयों द्वारा तीन दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.