कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को आगे आयी नैनीताल पुलिस
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना काल में समाज के भीतर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के साथ साथ लोगों की लाचारी भी बढ़ती जा रही हैं. ऐसे अनेक मामले सामने आ रहे हैं , जहाँ चाहते हुए भी व्यक्ति अपने सामजिक कर्म कांडों को करने में असमर्थ हैं। ऐसा ही एक मामला आज थाना मुखानी पुलिस के सामने आया जहाँ मुखानी पुलिस को सूचना मिली कि थाना मुखानी क्षेत्र अंतर्गत जयसिंह कठघरिया रोड वार्ड नंबर 41 भगवानपुर मुखानी निवासी श्री हरीश चंद्र जोशी की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है तथा उनका पुत्र भी कोरोना संक्रमण के कारण सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में एडमिट है। जिस कारण पुत्र अपने पिता के अंतिम संस्कार हेतु आने में सक्षम नहीं है। घर के सदस्यों में केवल मृतक की पत्नी, बहु एवं एक पोती ही घर में मौजूद है। उपरोक्त सूचना पर थाना मुखानी पुलिस द्वारा मानवता के आधार पर पूर्णत: कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मृतक हरीश चंद्र जोशी का हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कराया गया।
कोरोना काल में नैनीताल पुलिस ने अपनी मित्र पुलिस की भूमिका का जिस प्रकार निर्वहन किया जा रहा है, वह समाज के सामने एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत हो रहा है , जिसकी हर तरफ तारीफ़ हो रही है.
यह भी पढ़ें : जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल ने किया गैस वितरण वाहनों का औचक निरीक्षण
यह भी पढ़ें : डीएसए मैदान में लग रही सब्जी मंडी में उड़ रही कोविड नियमों की धज्जियाँ
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : नैनीताल सहित जिले के कई अन्य नगरों में भी लगा कर्फ्यू , देखें आदेश
यह भी पढ़ें : नैनीताल कोरोना अपडेट : नैनीताल में आज 51 लोग आये कोरोना की चपेट में
यह भी पढ़ें : डॉ रघुबीर सिंह रावत बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.