खुद रोजे रखकर लोगो को नही रहने दिया भूखा

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- बीती 25 मार्च से शुरू हुए रोजे के दौरान नगर के मल्लीताल कोतवाली में तैनात रोजेदार पुलिसकर्मियों द्वारा पुरे माह रोजे रखे जाने के वावजूद पूरी ईमानदारी से अपने कर्तब्य का पालन किया गया।वे लोग खुद पूरे माह भूखे रहे लेकिन नगर के असहाय जरूरतमंद लोगो को भूखे नही रहने दिया।

मल्लीताल कोतवाली में तैनात एसएसआई मोहम्मद यूनुस, तल्लीताल में तैनात एसआई महनाज अंसारी, मल्लीताल में तैनात कांस्टेबल शाहिद अली,यातायात कर्मी नबाब अली,व मोहम्मद यासिन,रोजेदार होने के वावजूद अपनी निष्ठा व लगन के साथ ड्यूटी कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

मल्लीताल में एसएसआई के पद पर तैनात मोहम्मद यूनुस खान मूल रूप से जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर निवासी हैं।और 25 मार्च से रोजेदार होने के वावजूद अपनी ड्यूटी पर हमेशा तैनात दिखाई दिए,खुद भूखे रहने के बाद भी वे नगर के जरूरतमंद व असहाय लोगो के बीच खाद्य सामग्री व भोजन की ब्यवस्था कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

तल्लीताल थाने में एसआई के पद पर तैनात महनाज अंसारी भी मूल रूप से जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर की रहने वाली हैं। रोजेदार होने के वावजूद ये भी लगातार नागरिक सेवा में लगी हुई है। मल्लीताल कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल शाहिद अली भी मूलरूप से जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के रहने वाले है। वे भी रोजेदार होने के वावजूद अपने कर्तब्य का बखूबी निर्वहन कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा

नगर की यातायात ब्यवस्था संभाल रहे कांस्टेबल नबाब अली व मोहम्मद यासिन, दोनो मूलरूप से उधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाले है। रोजेदार होने के वावजूद इन दोनों ने पूरे रमजान में, नगर की यातायात ब्यवस्था संभालने के साथ साथ लोगो को, लॉक डाउन नियमो का का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए भी देखा गया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page