मल्लीताल एवं तल्लीताल में हुई चोरियों का नैनीताल पुलिस ने किया खुलासा , चोरी की घटना में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार , कब्जे से चोरी का माल भी बरामद

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- विगत दिनों नैनीताल सर्किल क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात चोरों द्वारा लगातार ताबड़तोड़ चोरियों को अंजाम दिया गया। जिस संबंध में कोतवाली मल्लीताल मे और थाना तल्लीताल मे अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उपरोक्त चोरियों के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को निर्देशित किया गया तथा अज्ञात चोरियों के खुलासे हेतु श्रीमती विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। Nainital Crime News

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास से संबंधित सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए संदिग्धों से गहन पूछताछ कर मुखबिर खास की सूचना पर उपरोक्त चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त मुकेश धामी, पुत्र कुंवर सिंह धामी, निवासी सात नम्बर मल्लीताल नैनीताल को दिनांक 02-11-22 की रात्रि मे बिरला चूंगी के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से थाना मल्लीताल पर पंजीकृत मु.अ.सं.-38/2022 से सम्बन्धित चोरी की गयी मो0सा0 संख्या uk 04 v 8438 (होंडा साईन) बिरला चूंगी के पास से जंगल की ओर जाने वाले रास्ते से बरामद की गई। Nainital Crime News

यह भी पढ़ें 👉  जनहित संस्था के शिष्टमंडल ने अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद नैनीताल को प्रस्तुत की आपत्तियाँ


पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से सख्ती एवम गहन पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व एक अधिवक्ता के घर में हुई चोरी जिस सम्बन्ध में थाना मल्लीताल मे मु.अ.सं.-57/2022 है व थाना तल्लीताल मे पंजीकृत मु0अ0सं0 57/22 में भी चोरी करना बताया व कबूल किया गया कि वह विगत दिनों सात नम्बर मल्लीताल क्षेत्र मे छोटी मोटी चोरिया करता रहता है तथा चोरी किये गये सामान को हल्द्वानी निवासी अपने दोस्त चन्द्र शेखर चनियाल पुत्र बच्ची राम निवासी जवाहर ज्योति मल्ला प्लाट दमुवाढूंगा काठगोदाम नैनीताल के माध्यम से हल्द्वानी मे बेचता है जिसके पश्चात अभियुक्त मुकेश धामी की निशानदेही पर चन्द्र शेखर चनियाल उपरोक्त के घर से उपरोक्त मुकद्दमो से सम्बन्धित चोरी का सामान बरामद कर उपरोक्त मुकद्दमो मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है।Nainital Crime News

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : सड़क किनारे किया है अतिक्रमण या गाड़ी पार्क , तो पढ़ें यह खबर , डीएम नैनीताल ने किये यह आदेश


अभियुक्त मुकेश धामी द्वारा पूछताछ में यह भी बताया कि वह अक्सर जब घरों से चोरी करता था तो घरो से वह नकदी या केवल ऐसा सामान चोरी करता था जिसे वह आसानी से किसी को भी बेच दे तथा दोनो ही अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी का अधिकतर सामान फेरी करने वाले कबाडियो को बेच दिया है। अभियुक्तगणो के कब्जे से चोरी का सामान एल.ई.डी. टीवी (बीपीएल कम्पनी) 32 इंच , एक मो0सा0 होंडा साईन, एक लैपटाप, मंगल सूत्र बरामद किया गया। इस घटना का त्वरित खुलासा करने में व.उ.नि. मल्लीताल श्री दीपक बिष्ट , उ.नि. श्री अविनाश मौर्य , कानि. ना.पु. राधेश्माम लोहनी, कानि. ना.पु. हरेन्द्र तोमर, कानि0 सोनू सिंह , अमित गहलोत शामिल रहे। Nainital Crime News

यह भी पढ़ें 👉  ग्राउंड जीरो पर उतरकर केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा, कहा नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल सौ फीसदी सुरक्षित
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page