नैनीताल पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान, तल्लीताल पुलिस ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया जागरूकता का पाठ
नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून के निर्देशानुसार जनपद के दिनांक 01.05.2024 से 02 माह का “नशामुक्ति अभियान” चलाकर नशा उन्मूलन हेतु आमजनमानस, स्कूली बच्चों आदि को जागरूक किया जा रहा है।
श्री प्रहलाद नारायण मीणा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाये जाने व मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त संलिप्त के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व स्कूल, काँलेजों व क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में दिनांक 09/05/2024 थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 भावना बिष्ट, अ0उ0नि0 संदीप नेगी, म0का0 पूनम राणा द्वारा जीजीआईसी एवम GIC स्कूल में जाकर बच्चों को जागरूक किया गया।
अभियान में पुलिस द्वारा सभी को नशे के दुष्परिणामों के बारे में सचेत किया गया तथा अपने आस-पास सभी को नशे के दुष्परिणामों के सम्बंध में जागरुक करने हेतु बताया गया। बताया कि यदि कोई नशे की सामग्री की तस्करी करता है तो तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्प लाईन नंबर 112 में दें।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.