हार-जीत की बाजी लगा कर सट्टेबाजी करने वालों पर नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
कोतवाली हल्द्वानी एवं वनभूलपुरा पुलिस ने सट्टेबाजी करने वाले 05 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,सट्टा पर्ची के साथ नगदी की बरामद
हल्द्वानी ( nainilive.com )- नैनीताल पुलिस द्वारा सट्टेबाजों पर कड़ी कार्यवाही जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में जुआ, सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी सम्बन्धित को दिए गए निर्देशों के क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में कोतवाली हल्द्वानी एवं थाना बनभूलपुरा में सट्टेबाजी करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में चौकी भोटिया पड़ाव द्वारा चैकिग के दौरान वन विभाग द्वितीय गेट फुटपाथ वर्कशाप लाईन हल्द्वानी में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल कर जीत-हार की बाजी लगा रहे 04 व्यक्तियों के कब्जे से 52 पत्ते तास व फड़ से 2900 रूपये बरामद कर उक्त को गिरफ्तार किया है। उक्त के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की गई है। वहीँ वनभूलपुरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रिजाय खान उम्र52 वर्ष को उसके घर के पास ला0न0 18 से सट्टे की खाई बाडी करते हुए कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन गत्ता व नगदी 1440 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
उक्त के विरूद्ध धारा- 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया
गिरफ्तार अभियुक्तों में अमर सिंह वर्मा पुत्र मोहन लाल वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नं0 2 राजेन्द्र नगर राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल, अमरजीत सिंह पुत्र मनमोहन सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं0 2 राजेन्द्र नगर राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल, रिषभ आर्या पुत्र नन्द किशोर आर्या उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नं0 2 राजेन्द्र नगर राजपुरा थाना हल्द्वानी नैनीताल, अरविन्द सागर पुत्र हरीश सागर उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं0 27 गांधी नगर थाना बनभूलपुरा नेनीताल, रिजाय खान पुत्र बग्दुल खान निवासी ला0 न0 18 तालीम उल इस्लाम,बनभूलपरा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा , उ0नि0 देवेन्द्र सिह राणा चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, कानि०प्रकाश सिह चौकी भोटिया पड़ाव, का0 सुनील कुमार, का0 मौ0 यासीन शामिल रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.