नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही : बरेली से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में खपाने का था प्लॉन, दो गिरफ्तार
हल्द्वानी ( nainilive.com )- बरेली से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी के शिक्षण संस्थानों, शॉपिंग मॉलों और पहाड़ के पिथौरागड़, अल्मोड़ा, बागेश्वर में ऊंचे दामों में स्थानीय ड्रग पेडलरों को बेचने जा रहे दो तस्करों को हल्द्वानी पुलिस ने रामपुर रोड बेलबाबा मंदिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरेली से लाई गई स्मैक को पहाड़ी क्षेत्रों में बेचे जाने पर कीमत खरीद से दोगुनी व तीन गुनी हो जाती है जिनसे काफी मुनाफा होता है।
आज पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में प्रेसवार्ता कर कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस और एसओजी टीम ने कार सवार मोहल्ला ठाकुरद्वारा, फतेहगंज बरेली निवासी सारिक अली और हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी शाहिद को 512 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 51 लाख रूपये आंकी गई है। डीआईजी ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्मैक की खेप मीरगंज बरेली निवासी असद नामक व्यक्ति से खरीदकर लाने की बात कही है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्मैक तस्करी में लिप्त आरोपियों के बैंक खातों व सम्पत्ति की जांच कर गैंगस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत उनकी चल, अचल सम्पत्ति को जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर एसपी सिटी हरबंश सिंह, सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी मौजूद रहे। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए डीआईजी ने पांच हजार और एसएसपी ने 2500 रुपये ईनाम की घोषणा की है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.