Nainital : सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखण्ड दीपक कुमार ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
नैनीताल ( nainilive.com )- सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखण्ड दीपक कुमार ने गुरूवार को नैनीताल क्लब सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने वनाग्नि सुरक्षा, मानसून सीजन की तैयारी, जल जीवन मिशन, गड्ढा मुक्त सड़कों की स्थिति, स्वास्थ्य विभाग, पोषण आभियान, विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति,साइबर अपराधों, ड्रग्स फ्री उत्तराखंड, जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा ,कृषि बीमा, मानसखंड माला , विनिवेश सम्मेलन में आए प्रस्तावों की गग्राउंडिंग की प्रगति,इंडस्ट्रियल पार्कों में निवेश की प्रगति आदि की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी समेत आस पास इलाकों में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटना और जाम की स्थिति बन रही है। इस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा। आगामी टूरिस्ट सीजन में वाहनों की बढ़ती आवाजाही देखते हुए उन्होंने नगर निगम और संबंधित विभाग के अधिकारियों को अतिशीघ्र निर्माणाधीन गौशालाओं को तैयार करने के निर्देश दिए।सचिव ने सिंचाई विभाग, नगर निगम , लो नि वि के अधिकारियों को मानसून से पहले नालियों के साफ सफाई, झाड़ी कटान के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से एक से तीन साल या उससे अधिक लंबित मामलों की जानकारी और उन पर की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की ,भय मुक्त समाज,साइबर अपराध को रोकने के लिए अधिकारियों, आम जनमानस एवम छात्रों को जागरूक करने हेतु स्कूलों-कालेजों, एवम सार्वजनिक स्थानों में नुक्कड नाटक एवम अधिकारियों एवम आम जनता के साथ बैठकों के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाने को कहा। जिससे की साइबर अपराध, साइबर ठगी को रोका जा सके। साथ ही उन्होंने सीजन में जाम से समस्या को दूर करने के लिए ठोस प्लान बनाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड बनाने की बात कही। जिस पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 7 लाख 50 हजार में से 5 लाख तीन हजारों लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाएं गए हैं। सचिव दीपक कुमार ने कहा कि आयुष्मान कार्ड या आधार कार्ड बनाने के लिए यदि आवश्यकता हो तो हर दो सप्ताह में दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर लगाने आवश्यक है, जिससे की लोगों की समस्या का आसानी से समाधान हो सके।
सचिव दीपक कुमार ने जल जीवन मिशन,सड़क, विद्युत आदि लंबित कार्यों को मानसून से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को होम स्टे और मुक्तेश्वर, रामगढ़, रामनगर, भीमताल आदि इलाकों में डेस्टिनेशन वेडिंग प्वाइंट चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिससे पर्यटन को बढ़ावा के साथ स्थानीय लोगों को बेहतर रोजगार मिल सके । उन्होंने वन पंचायतों में आग से बचाव के लिए स्थानीय जनता से समन्वय स्थापित करते हुए ठोस योजनाएं बनाने की बात कही। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग के अधिकारी सचिवालय या निदेशालय में प्रेषित अपने विभाग के प्रकरणों की कार्य प्रगति को देखें और यदि कहीं समस्या आ रही हो तो जिलाधिकारी के माध्यम से भी शासन में पत्राचार करें । जिससे की जिलों के कार्यों की योजनाएं तेजी से से आगे बड़ सके।
सचिव दीपक कुमार ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की जांच और सिलाई आपरेटर, स्मार्ट फोन असेंबलिंग,डाटा इंट्री आपरेटरों को बेहतर ठंग से प्रशिक्षण देने की बात कही। जिससे महिला समूह आत्मनिर्भर और स्वरोजगार को ज्यादा से प्राथमिकता दें।उनके द्वारा शासन के अधिकारियों द्वारा जनपद कार्यों की समीक्षा के परिपालन समय किए जाने की अपेक्षा जनपद के अधिकारियों से की । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे,एपी डी चंद्रा फर्त्याल, प्रभारी सीएमओ श्वेता भंडारी, सीईओ जे एम सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट , अपर संखाधिकारी कमल मेहरा समेत सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.