टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन ने किया आयुक्त कुमाऊं का स्वागत, टैक्सी व्यवसाय को हो रही परेशानियों से कराया अवगत

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com ) – नैनीताल टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन द्वारा आज नवागंतुक आयुक्त कुमाऊं अरविन्द सिंह ह्यांकी का कार्यभार ग्रहण करने पर हार्दिक स्वागत किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जोशी द्वारा आयुक्त कुमाऊं से उनके कार्यालय में भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की , साथ ही ज्ञापन के माध्यम से टैक्सी ट्रेवल्स परेशानियों से भी अवगत कराया गया. एसोसिएशन द्वारा कहा गया कि चूँकि आयुक्त महोदय के पास माननीय मुख्यमंत्री के सचिव का प्रभार भी है , ऐसे में एसोसिएशन अपनी समस्याओं का एक सकारात्मक समाधान की आशा रखता है. उन्होंने मांग की जो टैक्सी वाले स्वयं प्रवासियों को लाना हो ले जाना कर रहे हैं उन्हें 14 दिन का होम कवारंटीन किया जा रहा है जबकि शासन द्वारा अधिकृत वाहनों के चालकों को होम क्वारंटाइन नहीं किया जा रहा है। जो कि न्यायसंगत नही है।आयुक्त महोदय जी को बताया गया कि सरकार द्वारा रोड टैक्स माफी में अच्छी पहल की गई। लेकिन 3 माह का रोड टैक्स माफ करना ठीक नहीं है जिस प्रकार पूर्व सरकार द्वारा 2013 में केदारनाथ आपदा के समय सभी वाहनों का 2 साल का रोड टैक्स माफ किया गया था उसी तर्ज पर कम से कम 2020 अंत तक सभी कमर्शियल वाहनों का रोड टैक्स माफ किया जाए।

साथ ही उन्होंने पार्किंग की समस्या के साथ साथ इस महामारी काल में टैक्सी चालक प्रवासियों को लाने ले जाने का कार्य कर रहे हैं, उनके लिए स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों की भांति बीमा करने का भी आह्वान किया। ताकि यदि कोई भगवान ना करें ऐसी घटना हो तो चालक के परिवार को किसी प्रकार का आर्थिक संकट ना आए। नीरज जोशी ने कहा कि आयुक्त महोदय ने हमें आश्वस्त किया है कि वह मंडलायुक्त होने के नाते जिला स्तर पर और मुख्यमंत्री के सचिव होने के नाते शासन स्तर पर उसमें कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल का उपयोग निर्माण ,सिंचाई, कार धुलाई आदि कार्यों में रहेगा बैन , डीएम वंदना ने दिए आदेश

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page