Nainital : जिला बार संघ ने कार्यक्रम आयोजित कर न्यायिक अधिकारियों को दी विदाई

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जिला बार संघ ने मंगलवार को न्यायिक अधिकारियों का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । बार सभागार में आयोजित समारोह में सिविल जज सीनियर डिवीजन पुनीत कुमार ए सी जे एम ज्योत्सना सिंह को विदाई दी गयी । इससे पहले दोनो ही न्यायिक अधिकारियों को बार संघ पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया ।

संघ के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी ने सिविल जज पुनीत कुमार की कार्यशैली की सराहना करते हुवे उन्हें बेहद शालीन संवेदनशील व न्यायप्रिय बताते हुवे अधिवक्ताओ के प्रति उनके व्यवहार को उच्चतम स्तर का बताया । सचिव भानु प्रताप मौनी ने अपने संबोधन में ए सी जे एम ज्योत्सना सिंह की कार्यशैली की सराहना की। वही सिविल जज सीनियर डिवीजन पुनीत कुमार ने अपने संबोधन में बार संघ की प्रशंसा करते हुवे उसे व्यवहारिक बताया । कहा कि अधिवक्ता के रूप उनका स्वयं भी पूर्व में कई बार न्यायालय आना हुआ जिससे उनका बार संघ व अधिकारीगणो से जुड़ाव होना स्वाभाविक है । कहा कि बार व बेंच दोनों ही एक दूसरे के पूरक है ।

यह भी पढ़ें 👉  प्रो सूचि बिष्ट बनी डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग की नयी विभागाध्यक्ष

जिला जज सुबीर कुमार ने सभी न्यायिक अधिकारियों को उनके भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाये दी । इस दौरान जिला जज सुबीर कुमार प्रथम अपर ज़िला जज राहुल गर्ग द्वितीय अपर ज़िला जज विजय लक्ष्मी विहान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश प्रथम न्यायिक अशिकारी रुचिका गोयल आयशा फरहीन सहित संघ के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी उपाध्यक्ष प्रदीप परगईं सचिव भानू प्रताप सिंह मौनी वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज साह हरिशंकर कंसल बी के सांगूड़ी डी जी सी सिविल पंकज बिष्ट डी जी सी क्रिमिनल सुशील कुमार सिंह ए डी जी सी राम सिंह रौतेला संजय बिष्ट फैजल साह पंकज कुलौरा संजय बिष्ट अशोक मोलखी सचिव दीपक सिंह दानू कार्यकारिणी सदस्य किरण आर्या मो. खुर्शीद संजय त्रिपाठी कैलाश बल्यूटिया अनिल बिष्ट कैलाश जोशी मुकेश चंद्र संजय सुयाल पंकज कुमार दीपक बिष्ट अनिल बिष्ट तरुण चंद्रा मो. तस्लीम, ललित रावत गंगा सिंह बोरा रितेश सागर शिवांशु जोशी सुभाष जोशी हितेश पाठक प्रमोद कुमार गिरीश जोशी शरत चंद्र साह अखिल साह पूजा साह, कमला अधिकारी भगवत सिंह जंतवाल उमेश चंद्र कांडपाल संतोष आगरी अनिल हर्नवाल दिनेश चंद्र आर्य मुकेश कुमार मनीष कांडपाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर नैनीताल के जंतु विज्ञान विभाग की शोध छात्रा मेघा भंडारी ने पास की यूजीसी नेट परीक्षा

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page