Nainital के हर्षित( अनमोल) कोलकाता व लखनऊ में देंगे सितार वादन की प्रस्तुति

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सरोवर नगरी नैनीताल के हर्षित ने भारत सरकार मंत्रालय झंकृत संगीत एकेडमी कोलकाता द्वारा 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें हर्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। झंकृत एकेडमी द्वारा तीन खंड में प्रतियोगिता की गई जिसमे तीसरे राउंड में वोटिंग का प्रस्ताव किया गया जिसमें हर्षित ने 7070 वोट प्राप्त किए और प्रथम स्थान किया । अब इसी प्रतियोगिता के माध्यम से हर्षित झंकृत संगीत एकेडमी कोलकाता में सितार वादन की प्रस्तुति देंगे और संगीत मिलन लखनऊ में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर फाइनल राउंड के लिए दिसंबर माह में सितार वादन की प्रस्तुति लखनऊ में देंगे।


हर्षित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में कक्षा नौ के छात्र हैं और लगातार राज्य राष्ट्रीय स्तर पर अपने सितार वादन की प्रस्तुति दे चुके हैं हर्षित को सीसीआरटी नई दिल्ली द्वारा छात्रवृत्ति ले रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  अगर आ रहे हैं नैनीताल , तो जान लें नैनीताल पुलिस का वीकेंड ट्रैफिक प्लान


हर्षित संगीत की शिक्षा अपने दादाजी श्री सुरेश कुमार( सितार वादक) वह अपने पिता श्री अमृत कुमार (संगीत विभध्यक्ष )जी से ले रहे हैं हर्षित ने विगत वर्ष बाल प्रतिभा सम्मान अवार्ड से भी रचना महोत्सव अल्मोड़ा में नवाजे गए हैं हर्षित कई राज्यों में अपने सितार वादन की प्रस्तुति दे चुके हैं जालंधर यमुनानगर लखनऊ उत्तराखंड संगीत संगीत नाटक अकैडमी मथुरा मैं दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखण्ड दीपक कुमार ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक


हर्षित को वोटिंग के लिए विशेष रुप से सहयोग किया गया श्री किरण प्रकाश (पुलिस निरीक्षक) गोपाल जोशी ( प्रवक्ता) राजू आर्य जी (धात सुनो चैनल) शेर सिंह बिष्ट जी (प्रवक्ता) माया चनियाना (प्रधानाचार्य ) गिरीश चंद्र अमन महाजन, दिनेश कटियार, अजय कुमार व राजेश चंद्रा ने सहयोग किया ।

यह भी पढ़ें 👉  CBSE का कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहाँ चेक करें


हर्षित की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निदेशक एस एस नेगी जी शिक्षक वर्ग सहित संगीत और रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल अनवर जमाल (फिल्म निर्माता) आदि लोगों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page