आज से शुरू होगा नैनीताल का एच एन पाण्डे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप चिल्ड्रन फुटबाल टूर्नामेंट

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )– सीआरएसटी ओल्ड बॉयज क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित तथा दि नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच एन पाण्डे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप चिल्ड्रन फुटबाल टूर्नामेंट आज 2 अगस्त से मल्लीताल डीएसए ग्राउंड में प्रारंभ होगा तथा 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस को इसका फाइनल खेला जाएगा । इस वर्ष 15 स्कूलों की टीम इसमें भाग ले रही है । आज 2 अगस्त को पहला मुकाबला 5 बजे सायं प्रारंभ होगा जो सैनिक स्कूल घोडा खाल एवम आरएसएसवी नैनीताल के मध्य खेला जाएगा । H N Pandey Memorial Independence Cup Children Football Tournament

नैनीताल की सबसे पुरानी संस्था द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का यह 76 वा वर्ष है। पहला फाइनल मुकाबला 1947 में डीएसए के मैदान में खेला गया था तथा खिलाड़ी श्री एचएन पांडे संस्था के सचिव तथा अध्यक्ष रहे । इस फुटबाल टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत है की खिलाड़ी कक्षा 8 तक का विद्यार्थी तथा उसकी हाइट 4 फीट 9 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए । संरक्षक कैप्टेन एलएम साह,अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी , महासचिव डॉ मनोज बिष्ट गुड्डू ने मैच में सबको आमंत्रित किया है ।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page