नैनीताल की नवनियुक्त क्षेत्राधिकारी ने पत्रकार वार्ता में गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था, सुगम पर्यटन, नशे के अवैध कारोबार पर लगाम एवं अपराधों की रोकथाम हेतु नैनीताल शहर की नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक, श्रीमती विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पद पर आसीन होने के पश्चात आज पत्रकार वार्ता के माध्यम से अपनी प्राथमिकताएं गिनाई गई।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल द्वारा आगंतुक पत्रकारों से शहर की स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुई तथा उनके क्रियान्वयन हेतु आश्वासित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि पर्यटन नगरी में पर्यटन के बेहतर कारोबार एवं सुगम यातायात हेतु मुख्य मार्ग के किनारे बनी अवैध पार्किंग को चिन्हित कर हटवाया जाएगा, बढ़ते अपराधों की रोकथाम हेतु सत्यापन अभियान को पुनः चलाया जाएगा साथ ही युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु स्थानीय सरकारी/निजी स्कूलों/संस्थानों में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के संबंध में जन-जागरूकता अभियान को चलाए जाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ


बैठक के दौरान पत्रकारों द्वारा बताया गया कि आए दिन स्थानीय स्कूली बच्चों एवं नवयुवकों द्वारा दोपहिया वाहनो को तेज गति से एवं खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा है जिसमें रोकथाम की आवश्यकता है। इस पर पुलिस उपाधीक्षक महोदया द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा सर्वप्रथम स्कूल/कॉलेज एवं संस्थानों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। तीव्र गति एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले नवयुवकों/छात्र-छात्राओं के परिजनों को मौके पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके पश्चात भी यदि कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

महिला अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा से संबंधित त्वरित शिकायतो हेतु CO द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान में विभिन्न प्रकार की पुलिस सहायता, ऑनलाइन शिकायतो हेतु उत्तराखंड पुलिस द्वारा Uttrakhand police app लॉन्च किया गया है जिसे कोई भी आम-जनमानस अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को ऑनलाइन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी


पत्रकार वार्ता के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल श्री प्रीतम सिंह, थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहताश सिंह सागर सहित नैनीताल क्षेत्र के समस्त इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page