नंदा देवी महोत्सव : कदली वृक्ष का भक्तजनों ने किया धूमधाम तरीके से स्वागत

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्री नंदा देवी महोत्सव में आज कदली वृक्ष रोखड गांव से नैनीताल बाज़ार स्तिथ वैष्णव देवी मंदिर पहुंचा । इससे पहले कदली वृक्ष की सूखाताल तथा चीन बाबा मंदिर में पूजा अर्चना हुई। तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर में कदली पूजन के बाद मल्लीताल सभा भवन होते हुए नयना देवी मंदिर पहुंचा । जनमानस ने जय नंदा सुनंदा के जयकारा के साथ कदली वृक्ष के साथ आगे सफेद तथा पीछे लाल झंडा लिया ।

लोगो मे बहुत उत्साह रहा तथा अक्षत चावल के साथ लोगो ने मां से आशीर्वाद मांगा तथा बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । स्कूली बच्चों में सीआरएस टी इंटर कॉलेज , नगरपालिका इंटर कॉलेज ,बालिका इंटर कॉलेज ,सेंट जॉन्स ,नैनी पब्लिक स्कूल ,सरस्वती विद्या मंदिर , बीएसएसवी,आरएसएसबी , ऊमा लवली ,जीजीआईसी ,सेंट स्टीफेंस के विद्यार्थी के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई जिन्होंने नंदा की जय जय कार की तथा मां के भजन गए । मां नयना देवी मंदिर में आयुक्त तथा मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत कदली वृक्ष की पूजा करने पहुंचे तथा पूजा अर्चना की ।आयुक्त ने सभी सभी के लिया मां से प्राथना की तथा कहा की यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में इसे शामिल करने के पूरे प्रयास होंगे ।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  सुशीला तिवारी अस्पताल में लगा विधिक जागरूकता शिविर
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page