नाट्य संस्था युगमंच ने मनाया 46 वां स्थापना दिवस
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- रंगकर्म एवं सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने को समर्पित नैनीताल की विश्व प्रसिद्ध नाट्य संस्था युगमंच ने 22 जून को अपना 46 वां स्थापना दिवस बड़े ही रचनात्मक ढंग से मनाया। रंगकर्म को समर्पित युगमंच ने अपने स्थापना दिवस पर समसामयिक एवं आज के कोरोना काल पर सटीक बैठती राजेंद्र सिंह बेदी द्वारा लिखित कहानी “क्वारंटीन” का प्रभावी एवं रोचक अंदाज में ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण किया। “क्वारंटीन” कहानी को युग मंच के उभरते एवं प्रतिभाशाली कलाकार विकास भट्ट द्वारा निर्देशित एवं अभिनीत किया गया।
युगमंच के स्थापना दिवस समारोह को कोरोनाकाल के प्रोटोकॉल के तहत ऑनलाइन संपन्न करते हुए देश विदेश के नामचीन कलाकारों निर्देशकों रंगकर्मियों एवं सिने प्रेमियों व संस्कृति कर्मियों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। युग मंच के संस्थापक सदस्यों में से एक जहूर आलम ने बताया की युग मंच की स्थापना 1976 में प्रो० डी०डी० पंत के संरक्षण की गई थी, तत्कालीन संस्थापक सदस्यों में के०पी०शाह, गिरीश तिवारी गिरदा, शेखर पाठक, मोहन उप्रेती, ब्रिजेन्द्र लाल शाह, अजय रावत, महेंद्र पाल आदि रहे। गठन के बाद युगमंच ने राष्ट्रीय स्तर पर कई नामी कलाकार एवं प्रतिभाशाली रंग कर्मियों को आगे लाने में अपना योगदान दिया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में युग मंच के वरिष्ठ कलाकार डी के शर्मा, हरीश पंत, भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना सहित मनोज कुमार डा० हिमांशु पांडे आदि द्वारा योगदान दिया गया। जबकि देश विदेश से फिल्मकार संजय जोशी, कुलवंत सिंह सलूजा आदि के साथ दिनेश पाण्डे, हेमचंद्र आर्य, आशुतोष पाण्डे, राहुल पंवार, अतुल शर्मा, भारती जोशी, एस.सी. शर्मा, नागेंद्र जोशी, दिनेश उपाध्याय, गीता तिवारी, बृजेश जोशी आदि नये आनलाइन शुभकामनाएं भेजकर सभी का उत्साहवर्धन किया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.