हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्तरीय बॉडीबिल्डिंग का आगाज,चुने जाएंगे बॉडीबिल्डिंग मिस्टर इंडिया
हल्द्वानी ( nainilive.com )- 12वीं राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का हल्द्वानी में आगाज हो गया है जहां देश भर के करीब 400 से अधिक बॉडी बिल्डर खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें 50 से अधिक महिला खिलाड़ी भी शामिल है। बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया। मण्डलायुक्त ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कहा कि स्वस्थ जीवन सर्वश्रेष्ठ सम्पत्ति है। मनुष्य को संतुलित आहार के साथ ही नियमित आराम भी करना चाहिए जिससे उत्तम शरीर मे स्वस्थ मन का विकास हो। उत्तम शरीर होने पर ही मनुष्य प्रगतिशील रहेगा व सकरात्मक दिशा में कार्य करेगा।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने राज्य को गोल्ड मेडल दिलाकर प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली बॉडी बिल्डर प्रतिभा थपलियाल को सम्मानित भी किया। कहा कि उनकी प्रतिभा से उत्तराखंड राज्य को पहली बार महिला बॉडी बिल्डिंग नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मिला है।
प्रतियोगिता में देशभर के 48 सरकारी और गैर सरकारी यूनिट के खिलाड़ी शामिल है। नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का मेजबानी करने का उत्तराखंड को पहली बार मौका मिला है। प्रतियोगिता इंडियन बोडीबिल्डर्स फेडरेशन और उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा कराई जा रही है। पूरे दिन तक चले इस प्रतियोगिता के बाद देर शाम मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर की घोषणा की जाएगी। मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर बनने वाले को ₹500,000 नकद इनाम और ट्रॉफी दिया जाएगा. इसके साथ ही अन्य पुरस्कार भी मिलेंगे.
वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फेडरेशन के महासचिव चेतन ने बताया कि उत्तराखंड में इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के आयोजन होने से यहां के युवाओं को स्पोर्ट्स के प्रति रुझान देखने को मिलेगा। साथ ही आज का युवा अपने फिजिक को लेकर सतर्क रहें नशे से पूरी तरह दूर हो इन्हीं सब उद्देश्य को लेकर इस आयोजन को कराया गया है और उत्तराखंड को इस आयोजन की मेजबानी मिलना बेहद गर्व की बात है कि पूरे देश से विभिन्न प्रांतों से यहां बॉडीबिल्डर आए हैं इन सभी प्रतिभागियों को देखकर यहां के युवा भी बॉडीबिल्डिंग स्पोर्ट्स की तरफ अपना रुख करेंगे, यही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भी है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.