प्रख्यात शिक्षाविद आचार्य नरेन्द्रदेव जी की 134 वी जयन्ती के उपलक्ष्य मे राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ (निशान्त )नैनीताल मे आयोजित हुए कार्यक्रम
नैनीताल ( nainilive.com )- राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ (निशान्त ) नैनीताल मे प्रख्यात शिक्षाविद आचार्य नरेन्द्रदेव जी की 134 वी जयन्ती के उपलक्ष्य मे आज दिनांक 31/10/23 को कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रधानाचार्य श्रीमती तारा बोरा द्वारा सबका स्वागत किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री सी एस रावत मुख्य स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री गोपाल रावत थे । अध्यक्षता श्रीमती शान्ति मेहरा द्वारा की गई। इस अवसर पर व्याख्यानमाला के मुख्य वक्ता डा0 गिरीश रंजन तिवारी ने आचार्य नरेन्द्र देव जी के योगदान को बताया । आचार्य नरेन्द्र देव अंलकरण से प्रोक्टर डी एस बी परिसर प्रो० एच० सी० एस ० बिष्ट को उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिये सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम मे सांसद श्री अजय भटट जी की ओर से सांसद निधि से विद्यालय को पाँच लाख रु देने की घोषणा सांसद प्रतिनिधि श्री गोपाल रावत द्वारा की गई | इस अवसर पर मोबाइल फोटोग्राफी , एपण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता के विजेता विभिन्न स्कूलो के प्रतिभागियो को पुरुषकृत किया गया। राष्ट्रपति पुरुष्कृत डाo रेनू बिष्ट को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सी एस रावत ने स्व प्रताप भैय्या को याद करते हुवे विद्यालय द्वारा छात्रो के सर्वागीण विकास के लिये किये जा रहे प्रयासो की सराहना की तथा आचार्य नरेन्द्र देव जैसे महान शिक्षाविद व्यक्तित्व के पद चिन्हो पर चलने का आहवाहन किया। विद्यार्थियो द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम का संचालन विमलेश गोस्वामी एवं कुन्दन सिह द्वारा किया । उपरोक्त कार्यक्रम मे श्री नारायण सिह जन्तवाल श्री राजेन्द्र परगाई , डा0 नीता बोरा शर्मा, श्री संजय भट्ट . श्री ज्योति प्रकाश , श्री ललित साह . श्री पूरन सिह , श्री खीमराज सिह . श्री विशन सिह मेहता , ममता बिष्ट . श्री डी० एस० मेहरा . श्रीमती दीपा चौधरी . श्रीमती दया बिष्ट . श्रीमती तारा राणा . सावित्री सनवाल . जितेन्द्र भट्ट . चम्पा बिष्ट . दिप्ती त्रिपाठी . विनीता . कविता .राधा .तारा . अभिभावक संघ अध्यक्ष इन्द्रा विष्टानिया उपस्थित थे |
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.