राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव ( National Science Film Festival ) में 71 विज्ञान फिल्मों का प्रदर्शन, जानें क्या है खास ?

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com )- साइंस फिल्म ( Science Film ) के जरिए छात्रों में उत्सुकता बढ़ाने और जागरूकता के लिए हर साल राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव ( National Science Film Festival ) का आयोजन किया जाता है। भारत का राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव विज्ञान प्रसार द्वारा वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया जा रहा है। यह देश का एकमात्र विज्ञान फिल्मोत्सव है, जिसके जरिए वैज्ञानिकों और फिल्म निर्माताओं के समन्वय को प्रोत्साहित करना है। इसके परिणाम स्वरूप फिल्म जैसे प्रचलित और सशक्त प्रचार माध्यम से आम लोगों और विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना का विकास होता है।

राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव ( National Science Film Festival ) का उद्देश्य

भारत का यह राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, ऊर्जा, पर्यावरण, चिकित्सा, कृषि और पारंपरिक ज्ञान को लोकप्रिय बनाने वाली फिल्मों के माध्यम से वैज्ञानिक सोच के प्रोत्साहन के उद्देश्य को लिए हुए है। विज्ञान तो निर्माताओं के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने वाला यह देश का पहला और एकमात्र मंच है। इसमें स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्रा, वैज्ञानिक, चिकित्सक, इंजीनियर, शिक्षक, ग्रामीण, शहरी, व्यवसायिक फिल्में निर्माता हर किसी को अपनी विज्ञान फिल्में प्रदर्शित करने का मौका दिया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

कब है आयोजन

इस वर्ष 2022 में राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव के 12वें संस्करण का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ( Bhopal ) में किया जाना है। कार्यक्रम में देशभर के विज्ञान फिल्मकारों को आमंत्रित किए गए हैं। विज्ञान फिल्म महोत्सव का आयोजन 22 से 26 अगस्त, 2022 को रवींद्र भवन, भोपाल में किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन 22 अगस्त 10 बजे, पुरस्कार वितरण दिनांक 26 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है।

क्या है इस बार महोत्सव में खास

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

विज्ञान फिल्म महोत्सव के इस अवसर पर देश भर से 71 विज्ञान फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार समारोह, कार्यशाला और मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संस्करण में देश के महान वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ला चंद्र रे के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका दिखाती उनके जीवन पर आधारित फिल्म का पहला प्रदर्शन महोत्सव के उद्घाटन फिल्म के तौर पर किया जाएगा। स्वच्छ सागर सुरक्षित सागर जैसे अब समुद्री स्वच्छता अभियान पर भी फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। मध्यप्रदेश की फिल्म नीति को बढ़ावा देने के साथ-साथ देशभर के 150 से अधिक फिल्मकारों को मध्य प्रदेश की फिल्म संस्कृति, जैव विविधता, वास्तुकला से परिचित कराया जाएगा। और प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

कॉलेज और स्कूल के छात्रों को भी मिलता है अवसर
लगभग 16000 रु. के नकद पुरस्कारों की श्रेणी के अंतर्गत सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों द्वारा वित्त पोषित फिल्में, स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्में, आउट ऑफ बॉक्स की श्रेणी में कॉलेज के छात्रों की फिल्में और इंद्रधनुष श्रेणी में कक्षा छठवीं से 12वीं के स्कूल छात्रों द्वारा निर्मित फिल्में आमंत्रित की जाती हैं। 12 वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव 2022 में कुल 246 फिल्में हैं, जिनमें से 71 की स्क्रीनिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

इससे पहले कब-कब हुआ आयोजन

राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव का आयोजन पहली बार वर्ष 2011 में चेन्नई में किया गया था, तब से लेकर यह देश के लगभग सभी भागों जैसे भुवनेश्वर (2012), कोलकाता (2013 और 2017), बैंगलोर (2014), लखनऊ (2015), मुंबई (2016), गुवाहाटी (2018), मोहाली/चंडीगढ़ (2019) और आभासी प्लेटफॉर्म (2020 और 2021 में कोविड के कारण) पर आयोजित किया गया है।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page