कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर के नौसेना एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में जज्बा दिखाने के लिए तैयार
नैनीताल ( nainilive.com )- डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के नेवल एनसीसी कैडेट आगामी गणतंत्र दिवस परेड में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं। समर्पित कैडेटों वाला यह दल इस भव्य राष्ट्रीय मंच पर अपने कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। उनकी उपलब्धियाँ व्यापक प्रशिक्षण अवधि के दौरान की गई उनकी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रमाण हैं, जो उत्कृष्टता के प्रति उनके प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
चयनित कैडेटों ने, लगभग तीन महीने के गहन और कठोर प्रशिक्षण से गुजरकर, अपने परिवारों से दूर रहते हुए अटूट समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, निम्नलिखित आयोजनों में स्थान अर्जित किया हैः
कैडेट कैप्टन तनुजा जलालः कर्तव्यपथ एनसीसी मार्चिंग दल की सदस्य
पी.ओ. कैडेट आयुष डोगराः प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले दल के सदस्य
कैडेट लैवेंडर कुमारः प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले दल के सदस्य
लीडिंग कैडेट रोहित चंदः सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता और युवा विनिमय कार्यक्रम
पेटी ऑफिसर कैडेट पूजा मेहताः प्रधानमंत्री रैली
लीडिंग कैडेट शीतल रानीः प्रधानमंत्री रैली
कैडेट तनुजा रावतः प्रधानमंत्री रैली
पेटी ऑफिसर कैडेट श्रेया बिनवालः प्रधानमंत्री रैली, शिप मॉडलर
कैडेट नवनीत सिंहः प्रधानमंत्री रैली, शिप मॉडलर
कैडेट निखिल रावलः प्रधानमंत्री रैली, शिप मॉडलर
कैडेट चेतन रावतः प्रधानमंत्री रैली
कैडेट सौरभ बिष्टः प्रधानमंत्री रैली
कैडेट सुशील कुमार पाठक: सांस्कृतिक कार्यक्रम
एनसीसी कैडेट अनुशासन, देशभक्ति और समर्पण के प्रतीक गणतंत्र दिवस परेड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी भागीदारी राष्ट्र के प्रति युवाओं की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करती है। डीएसबी कैंपस कैडेटों को सौंपी गई विविध भूमिकाएं उनकी बहुमुखी प्रतिभा और उत्कृष्टता को उजागर करती हैं।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कि डीएसबी परिसर का रिकॉर्ड उल्लेखनीय है, डीएसबी परिसर के कैडेट अपनी कड़ी मेहनत और कुशल प्रशिक्षण के कारण 2015 से नियमित रूप से कर्तव्यपथ (पूर्व में राजपथ) परेड़ में प्रतिभाग करे रहे हैं। पिछले साल, परिसर के दो कैडेट सीनियर कैडेट कैप्टन किरण दानू तथा लीडिंग कैडेट विवेक उप्रेती मार्चिंग दल का हिस्सा थे।
इन कैडेटों की उपलब्धियों पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस रावत, कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन कमांडर चन्दर विजय नेगी, रजिस्ट्रार दिनेश चंद्रा, प्रो. नीता बोरा शर्मा (निदेशक, डीएसबी कैंपस), प्रो. संजय पंत (डीन छात्र कल्याण), मेजर प्रो. एचसीएस बिष्ट (चीफ प्रॉक्टर), प्रो. ललित तिवारी (निदेशक विजिटिंग फैकल्टी), प्रो. दिव्या उपाध्याय जोशी (निदेशक यूजीसी-एमएमटीटीसी), डॉ. महेंद्र राणा (परीक्षा नियंत्रक), डॉ. नागेंद्र शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार दुर्गेश डिमरी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. गगन दीप होठी, नौसेना इकाई के पीआई स्टाफ और सिविल स्टाफ और कैडेट्स ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए शुभकामनाए व्यक्त की है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.