कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर का नैक पीयर टीम ने किया निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com ) – आज दिनांक 16 मई 2023 को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम द्वारानैक) की पीयर टीम द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर जे०सी० बोस परिसर के मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी एवं फार्मेसी विभाग में बुनियादी सुविधाओं, सर्वोत्तम और अभिनव प्रथाओं, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य का निरीक्षण किया।

नैक पीयर टीम द्वारा जहां ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवम कैरियर काउंसलिंग सेल के कार्यों का निरीक्षण किया गया वहीं महादेवी वर्मा सृजन पीठ, रामगढ़ द्वारा संचालित की जा रही साहित्यिक गतिविधियों का भी निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh

नैक पीयर टीम के कुछ सदस्यों द्वारा अंत में जहां एक ओर अभिभावकों एवम छात्र संघ से अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों के संदर्भ में चर्चा की गई वही बाकी सदस्यों द्वारा विश्वविद्यालय की एलुमनाई सेल के सदस्यों के साथ वार्ता की गई। इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनाई के रूप मे प्रो० ओ०पी०एस० नेगी (कुलपति, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय), प्रो० जगत सिंह बिष्ट (कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय), डॉ० सी०डी० सूंठा (उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तराखण्ड), ओलम्पियन राजेंद्र रावत, एलुमनाई सेल के अध्यक्ष डॉ० बी०एस० कालाकोटी, उपाध्यक्ष डॉ० एस०एस० सामंत (पूर्व निदेशक, एच०एफ०आर०आई), प्रो० उमा मल्कानिया (पूर्व संकायाध्यक्ष, जी०बी० पंत यूनिवर्सिटी पंतनगर), डॉ० नारायण सिंह जंतवाल (पूर्व विधायक), मुकेश जोशी (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष), डॉक्टर मनोज बिष्ट , श्री नरेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  महत्वपूर्ण खबर : 28 अक्टूबर को होगा नैनीताल ट्रेज़री में पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन

नैक पीयर टीम में चेयरमैन प्रो० अमर राय (पूर्व कुलपति, मिजोरम यूनिवर्सिटी एवं नार्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी) के साथ प्रो० देबर्षि नाथ (तेज़पुर यूनिवर्सिटी), प्रो० लोकनाथ मिश्रा (मिजोरम यूनिवर्सिटी), प्रो० प्रफुल्ला साबले (राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी), प्रो० आदित्य प्रसाद (रबिन्द्र भारती यूनिवर्सिटी, कोलकत्ता), प्रो० के०सी० सनी (सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ केरला), प्रो० फ़ारूक़ शाह (सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर) सम्मिलित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा

इस मौके पर कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, , निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी, निदेशक आई०क्यू०ए०सी० प्रो० राजीव उपाध्याय, अपर निदेशक आई०क्यू०ए०सी० प्रो० प्रदीप गोस्वामी, प्रो० संतोष कुमार, प्रो० ललित तिवारी, प्रो० संजय पंत, प्रो० एम०सी० जोशी, प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, प्रो० गीता तिवारी, प्रो० अनिल कुमार बिष्ट, डॉ० रितेश साह, डॉ० महेंद्र राणा, उप कुलसचिव डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर सुषमा टम्टा ,प्रो नीलू लोधियाल ,प्रो एल एस लोधियाल, श्री दुर्गेश डिमरी के साथ विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ प्रोफेसर एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page