पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स ने किया नैनी झील क्षेत्र की सफाई

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- पुनीत सागर अभियान के तहत 9 अप्रैल 2023 को 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल के तत्वावधान में वृहद स्तर पर पुनीत सागर अभियान के अन्तर्गत नैनी झील व उसके आसपास सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्रीन आर्मी एनजीओ द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

कमांडिंग ऑफिसर 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने प्लास्टिक और अन्य प्रकार के कचरे की नदियों और झीलों सहित समुद्र तटों/ समुद्र के किनारे और अन्य जल स्रोतों को साफ करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रमुख अभियान पुनीत सागर अभियान शुरू किया है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित


एनसीसी अधिकारी सब0 ले0 डॉ0 रीतेश साह ने बताया कि 1 दिसम्बर 2021 से एनसीसी द्वारा अपने जलाशय व जल स्रोतों को बचाने के लिए पुनीत सागर अभियान प्रारम्भ किया गया। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी के साथ स्थानीय लोगों को स्वच्छ भारत के बारे में जागरूक करना और उन्हें संवेदनशील बनाना है। झील के किनारों को साफ रखने के महत्व के बारे में स्थानीय आबादी और आने वाली पीढ़ियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए इसकी परिकल्पना की गई है। इस अभियान को व्यापक लोकप्रियता मिली जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भी किया था।


आज पुनीत सागर अभियान के अन्तर्गत 175 एनसीसी कैडेट्स व अधिकारियों द्वारा तहत नैनी झील और नैना देवी मंदिर के आसपास की सफाई की गई। इसके अन्तर्गत नैनी झील व आसपास से लगभग 200 किलोग्राम कचरा एकत्र कर निस्तारित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के बाद स्वच्छता पर जन जागरूकता के लिए रैली आयोजित की गई जिमसें कैडेट्स द्वारा पोस्टरीों के माध्यम से स्थानीय जनता व पर्यटकों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर कैडेट्स ने हम सबने ठाना है पानी को बचाना है तथा जल ही जीवन आदि विभिन्न स्लोगन के माध्यम से रैली निकाली।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी


नेवल एनसीसी कैडेट्स के साथ नैनीताल की ग्रीन आर्मी संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा परस्पर सहयोग कर नैनी झील व ठंडी सड़क में सफाई अभियान चलाया। ग्रीन आर्मी से जय जोशी, कंचन जोशी, अजय कुमार आदि ने प्रतिभाग कर सफाई की गयी
इस अवसर पर सब लेफ्टिनेंट डा0 रीतेश साह, गोविन्द सब लेफ्टिनेंट गोविन्द सिंह बोरा, सब लेफ्टिनेंट नवीन धुसिया, सब लेफ्टिनेंट जया बोरा चीफ इंस्ट्रक्टर चीफ पैटी ऑफीसर सुनीत बलूनी, पैटी ऑफीसर शिवराज सिंह वर्मा, पैटी ऑफीसर आर0के0 गुर्जर, पैटी ऑफीसर सुन्दर सिंह धामी, पैटी ऑफीसर कर्मवीर यादव, कमलेश बोरा, शेर सिंह, उमेश पुजारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश


इस कार्यक्रम में डीएसबी परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, शहीद मेजर राजेश अधिकारी जीआईसी, सीआरएसटी इंटरमीडिएट कॉलेज तथा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक नैनीताल के 175 कैडेट्स शामिल रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page