विश्व महासागर दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने चलाया सफाई कार्यक्रम
नैनीताल ( nainilive.com )- विश्व महासागर दिवस के अवसर पर 10 जून 2023 को 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल के तत्वावधान में पुनीत सागर अभियान के अन्तर्गत नैनीताल झील व उसके आसपास सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । आज पुनीत सागर अभियान के अन्तर्गत 80 एनसीसी कैडेट्स व अधिकारियों द्वारा तहत नैनी झील और नैना देवी मंदिर के आसपास की सफाई की गई। इसके अन्तर्गत नैनी झील व आसपास से लगभग 120 किलोग्राम कचरा एकत्र कर निस्तारित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के बाद स्वच्छता पर जन जागरूकता के लिए रैली आयोजित की गई जिमसें कैडेट्स द्वारा पोस्टर के माध्यम से स्थानीय जनता व पर्यटकों को जागरूक करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व महासागर दिवस महत्वपूर्ण है और इसे महासागरों के सरंक्षण और उनके प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने जैव विविधता, खाद्य सुरक्षा, पारिस्थितिकी संतुलन, जलवायु परिवर्तन, सामुद्रिक संसाधनों के अंधाधुंध उपयोग से उत्पन्न आदि चुनौतियों के बारे में बताया। कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने कहा कि जागरूकता पैदा करना ही इस दिवस को मनाने का खास उद्देश्य है। दरअसल पृथ्वी और हमारे जीवन में समुद्रों का बहुत अहम स्थान है, लेकिन फिर भी हम इसके संरक्षण पर कोई भी खास ध्यान नहीं देते हैं। संरक्षण के बजाय हम इसे दूषित करने में लगे हुए हैं। जिस वजह से दुनियाभर के महासागर बढ़ते मानवीय क्रियाकलापों के कारण बुरी तरह प्रदूषित हो रहे हैं।
इस अवसर पर पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा झीलों सहित में मौजूद प्लास्टिक तथा अन्य कचरे को साफ किया गया तथा नैनी झील कों साफ रखने के महत्व के बारे में स्थानीय आबादी के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी। इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में 01 अधिकारी, 01 एएनओ, 05 पीआई स्टाफ और 80 नेवल कैडेट्स शामिल रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.