इग्नू में जनवरी 2023 सत्र के लिए नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्ववविद्यालय (इग्नू) ने सभी कार्यक्रमों हेतु जनवरी 2023 सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छु्क आवेदक प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम से दिनाँक 31 जनवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि जनवरी 2023 सत्र के लिए पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी है। पुन: पंजीकरण हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल https://onlinerr.ignou.ac.in/ के माध्यम से दिनाँक 31 दिसंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया द्वारा शिक्षार्थी अपने पाठ्यक्रम के द्वितीय/तृतीय वर्ष अथवा सेमेस्टर में पंजीकरण करते हैं।
जनवरी 2023 सत्र में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए बीए, बीकॉम एवं बीएससी कार्यक्रमों में नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है, जिसके लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ-साथ अपना जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। इन आवेदकों को 300 रूपये पंजीकरण शुल्क एवं 200 रूपये डेवलपमेंट शुल्क का भुगतान करना होगा ।
विदित हो की इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। इग्नू द्वारा दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम, डिप्लोमा कार्यक्रम एवं प्रमाणपत्र कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं। इनमें से अधिकांश पाठ्यक्रम रोजगारपरक हैं।
यू.जी.सी के नये दिशानिर्देशों के अनुसार कोई भी शिक्षार्थी संस्थागत डिग्री कार्यक्रम के साथ इग्नू द्वारा संचालित अन्य डिग्री कार्यक्रम में भी प्रवेश ले सकता है। वर्तमान में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र , देहरादून के अंतर्गत उत्तराखण्डर के विभिन्न जनपदों में कुल 16 अध्ययन केन्द्र संचालित हैं जहाँ 150 से अधिक कार्यक्रमों में ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्रवेश लिया जा सकता है। प्रवेश हेतु शिक्षार्थी इग्नू की वेबसाइट (www.ignou.ac.in) पर ऑनलाइन उपलब्ध विवरणिका डाउनलोड कर विभिन्न कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.