काशी को मिली नई सौगात, वर्ल्ड क्लास क्रूज का पर्यटक उठा सकेंगे और लुफ्त
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तेजी से यूपी का विकास किया जा रहा है। इतना नहीं बल्कि आए दिन यूपी के पर्यटक स्थल नए ऊचाइयां छू रहे है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी यानी वाराणसी से एक अच्छी खबर है। दरअसल काशी के गंगा में चलने वाली क्रूज़ अब पर्यटकों को चुनार का किला भी दिखाएगी और साथ ही शूलंटकेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन भी कराएगी। क्योंकि इस क्रूज का दायरा बढ़ा दिया गया है।
आपको बता दे कि क्रूज़ पर शादी ,सत्संग ,पार्टी और कांफ्रेंस भी का आयोजन किया जा सकेगा और साथ ही गंगा की लहरों पर अब रो-रो बोट सैम माणिक शाह क्रूज़ पर्यटकों को काशी से मिर्ज़ापुर तक की सैर कराएगी। वही 5 सितंबर से शुरू होने वाली क्रूज़ वाराणसी के रविदास घाट से सुबह 9 बजे चलेगी और करीब डेढ़ घंटे में प्राचीन शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर पहुंच जाएगी. जहां प्राचीन और धार्मिक मान्यता वाले गंगा किनारे स्थापित शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कराएगी.