आज से लागू हुई नई न्याय संहिता,मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से किया शुभारंभ
एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी में अभियोजन अधिकारियों के माध्यम से जनता को किया जागरूक, जिले में चलाए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम
हल्द्वानी ( nainilive.com )- आज से देशभर में नये आपराधिक कानूनों के तहत अभियोग पंजीकरण तथा न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिसके लिये पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रत्येक जिले के पुलिस अधिकारी/कार्मिकों को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के नये कानूनों/प्रावधानों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिस क्रम में श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा जनता को इन नये कानूनों के प्रति जागरूक करने के लिये प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस आदेश के क्रम में श्री हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल(नोडल अधिकारी) के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आज श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा श्रीमती राधा रतूड़ी मुख्य सचिव उत्तराखंड तथा श्री अभिनव कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड सभागार से नए कानूनों का ऑनलाइन माध्यम से सभी जिलों के पुलिस प्रभारी एवम् थानों को सम्मिलित कर शुभारंभ किया गया। साथ ही जनता से रूबरू होकर उन्हें नए कानूनों में जनता की सुविधा के लिए पुलिस अभियोग पंजीकरण की प्रक्रिया के सरलीकरण तथा त्वरित न्यायिक प्रक्रिया के मुख्य बिंदुओं के बारे में अवगत कराया गया।
सभी पुलिस कर्मियों तथा न्यायिक प्राधिकारियों को नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई। अलग अलग जिलों से जुड़े जनता से ऑनलाइन माध्यम से वार्ता भी की गई। एसएसपी नैनीताल समेत अन्य अधिकारी द्वारा भी थाना हल्द्वानी, लालकुआं, मल्लीताल तथा रामनगर से ऑनलाइन जुड़कर मुख्यमंत्री का संबोधन तथा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही एसएसपी नैनीताल द्वारा हल्द्वानी मीटिंग हॉल में जनता को नए कानूनों के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में श्री हरि विनोद जोशी, पूर्व निदेशक विधि उत्तराखंड, श्री आशीष गुप्ता सहायक अभियोजन अधिकारी तथा श्री प्रताप सिंह नेगी उपनिरीक्षक मास्टर ट्रेनर द्वारा भी न्याय संहिता से जुड़े विधिक पहलुओं के संबध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।
ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री उमेश मालिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी थाना पुलिस कर्मी, व्यापार मंडल, आशा कार्यकर्ता, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, छात्र वर्ग, टैक्सी यूनियन तथा स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया।
साथ ही मल्लीताल से: श्री सुमित पांडे सीओ नैनीताल, श्री रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल समेत पुलिस कर्मी तथा स्थानीय जनता, लालकुआं से: श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं तथा श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं समेत पुलिस कर्मी तथा स्थानीय जनता। रामनगर से: श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर तथा श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर समेत पुलिस कर्मी व स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया।
नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार थाने के स्थानीय लोगों, टैक्सी चालकों एवं आगंतुक पर्यटकों को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी जा रही है। नये कानूनों के सन्दर्भ में नैनीताल पुलिस के जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.