नवनियुक्त महानिदेशक, सूचना श्री रणवीर सिंह चौहान (आई.ए.एस.) ने बुधवार को कार्यभार किया ग्रहण
न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com ) – श्री रणवीर सिंह चौहान ने महानिदेशालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि सूचना विभाग सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुंचाने में सेतु का कार्य करता है। इसमें मीडिया का अहम योगदान है, इसलिए मीडिया तक सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से होना चाहिए साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति मधुर व्यवहार का विशेष ध्यान रखा जाए।
यह भी पढ़ें :जब पुलिस की तत्परता ने ढूंढ निकाले 4 नाबालिग तो परिजनों ने कहा- थैंक्यू नैनीताल पुलिस
यह भी पढ़ें :प्रधानाचार्या गीता ने खुद को कमरे में किया बंद
उन्होंने कहा कि मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए, पत्रकारों के हितों के लिए जो योजनाएं संचालित है, उनमें विशेष फोकस रखा जाय। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कार्य प्रणाली में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा अधिक से अधिक कार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाए। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनायें एवं नीतियां जनता तक ज्यादा से ज्यादा किस तरह पहुंचे इसके लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए।
यह भी पढ़ें : काम की खबर : इग्नू में नए एडमिशन व रि-रजिट्रेशन हेतु करें 31 मार्च तक आवेदन
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थितयो में मौत
विभाग वर्तमान समय के अनुसार आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी एवं सरलता लाये। वर्तमान समय में प्रचार प्रसार के आधुनिक प्रारूपों विशेषकार सोशल मीडिया पर विशेष फोकस रखा जाय। कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री चौहान ने विभागीय कार्यकलापों की जानकारी भी ली।
यह भी पढ़ें : पंतनगर : शिशु मंदिर के वंदना कार्यक्रम को कुलपति ने किया संबोधन
श्री चौहान के पास अपर सचिव, परिवहन, भाषा, सचिव हिन्दी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम तथा उपाध्यक्ष एमडीडीए का अतिरिक्त प्रभार भी है।
इस अवसर पर अपर निदेशक डॉ.अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक श्री राजेश कुमार एवं श्री आशिष कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक श्री के.एस. चौहान, श्री नितिन उपाध्याय, सहायक निदेशक श्री रवि बिजारनियां सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.