बड़ी खबर : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने रद्द की विधानसभा में हुई 228 नियुक्तियां , सचिव को भी किया निलंबित

Share this! (ख़बर साझा करें)

uttarakhand vidhansabha bharti ghotala न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखंड विधानसभा में हुई नियुक्तियों Uttarakhand Vidhansabha Backdoor entry Allegation की जांच को गठित कमिटी ने अपनी जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को बीती सायं सौंप दी थी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शुक्रवार को समिति की जांच रिपोर्ट की जानकारी मीडिया को दी। इस रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्‍होंने 480 में से 228 नियुक्तियां रद कर दी हैं। वहीँ उन्‍होंने सचिव मुकेश सिंंघल को भी निलंबित कर दिया है।

वहीं माना जा रहा है कि तत्‍कालीन विस अध्‍यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की भूमिका की जांच की जाएगी। वहीं 2012 से पहले हुई नियुक्ति पर विधिक जांच होगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया कि समिति ने जांच रिपोर्ट जल्द पूर्ण काने में काफी अच्छा कार्य किया है ।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मियों में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम और फायर हाईड्रेण्टों के सुचारू संचालन के लिए हुआ टीमों का गठन

बताते चलें कि जांच समिति ने नियुक्तियां रद करने का प्रस्‍ताव विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा । समिति द्वारा नियमों के खिलाफ हुई नियुक्तियों को रद करने की सिफरिश की गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वह दो दिन के अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के भ्रमण कार्यक्रम पर थीं। गुरुवार देर रात देहरादून उनके शासकीय आवास पर पहुंचने पर जांच समिति द्वारा उन्हें रिपोर्ट सौंप दी गई। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच रिपोर्ट सौंपते हुए जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया, एसएस रावत व अवनेंद्र सिंह नयाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल का उपयोग निर्माण ,सिंचाई, कार धुलाई आदि कार्यों में रहेगा बैन , डीएम वंदना ने दिए आदेश
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page