होटल एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल (nainilive.com )- होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश लाल शाह द्वारा जिला प्रशसन की कार्य प्रणाली को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है।

दिनेश साह ने कहा है कि सरकार के आदेश के अनुसार नैनीताल ज़िला रेड ज़ोन में अंकित किया गया है। जिससे नैनीताल शहर में बहुत रोष है, चुकी केंद्रीय सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की हुई है जो की कंटेन्मेंट ज़ोन, बफ़र ज़ोन व नोन कंटेन्मेंट के नाम से अंकित है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में अग्रिम आदेशों तक फसलों की पराली, झाड़ _झंकार आदि को खेतों में आग लगाकर जलाने पर पूर्णतः प्रतिबंध- डीएम वंदना सिंह

उन्होंने कहा आज तक नैनीताल शहर में एक भी करोना पॉज़िटिव मरीज़ नहीं है जो भी केस आ रहे है। वो प्रवासियों के है, जिनकी जाँच इस जिले में हो रही है,और वह अन्य ज़िलों से हैं। नैनीताल से लगे हुए जिलोंको ऑरेंज व ग्रीन ज़ोन में डाला गया है तो नैनीताल को क्यों रेड ज़ोन में।

यह भी पढ़ें 👉  महिला असुरक्षा पर भड़की कांग्रेस जिला महिला अध्यक्ष, कड़ी कार्यवाही की मांग

प्रशासन द्वारा नैनीताल शहर में अनेक होटलों को क्वॉरंटीन व्यवस्था हेतु अधिग्रहीत किया गया, और कुछ होटल कोविड केयर केंद्र बनाए गए हैं( जो की रिहायशी इलाक़ों में हैं )और अभी तक नैनीताल शहर में एक भी व्यक्ति करोना पॉज़िटिव नहीं पाया गया है । ऐसे में अन्य स्थानों के लोगों को नैनीताल में लाकर क्वॉरंटीन कराना अनुचित होगा, व शहर की जनता के साथ अन्याय होगा,एवं शहर में भी इस महामारी के फैलने का ख़तरा बना रहेगा। क्वॉरंटीन कराए जाने वाले लोग नैनीताल के नहीं हैं अन्य स्थानो के लोग लाए जा रहे हैं ।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page